/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/16/42-Kejriwal.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के दर्ज कराया केस (फाइल फोटो)
दिल्ली बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने चुनाव आयोग को ‘धृतराष्ट्र' बताने के अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दिल्ली बीजेपी प्रेसिडेंट मनोज तिवारी ने बताया कि पार्टी की लीगल सेल ने केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।
तिवारी ने कहा, 'चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और बीजेपी को दुर्योधन कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।'
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईवीएम में छेड़छाड़ का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग गंभीर आरोप लगाते हुए उसे धृतराष्ट्र करार दिया था, जो अपने बेटे बीजेपी को हर हाल में जीत दिलाना चाहता है।
और पढ़ें: ईवीएम विवाद: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र तो बीजेपी को दुर्योधन बताया
ईवीएम में छेड़छाड़ का हवाला देते हुए केजरीवाल ने चुनाव आयोग से एमसीडी चुनाव टाले जाने की मांग की थी, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया था।
और पढ़ें: MCD चुनाव टालने की केजरीवाल की मांग को चुनाव आयोग ने ठुकराया
- दिल्ली बीजेपी ने चुनाव आयोग को ‘धृतराष्ट्र' बताने के अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है
- दिल्ली बीजेपी प्रेसिडेंट मनोज तिवारी ने बताया कि पार्टी की लीगल सेल ने केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है
Source : News Nation Bureau