स्वराज को बचाने के लिए फिर से लड़ेंगे: गृह मंत्री अमित शाह
ग्रेटर नोएडा : एसी फटने से 15वें फ्लोर पर फ्लैट में लगी आग, लोगों ने 15 साल की लड़की को बचाया
कोई भी नेता संविधान से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्दों को नहीं हटा सकता : मल्लिकार्जुन खड़गे
हिंदी का विरोध करने वाले, हिंदुस्तान का विरोध करते हैं : अनिल विज
'लोग बिना डरे कश्मीर घूमने आएं,' शिवराज सिंह चौहान ने की अपील
यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 550 टारगेट्स पर हमले: राष्ट्रपति जेलेंस्की
नोएडा एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के 50 हजार के इनामी अपराधी यशपाल सिंह को मेरठ से किया गिरफ्तार
झारखंड में 2008 में व्याख्याताओं की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में खारिज
TTE और महिला के बीच प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

रुपाणी की बची कुर्सी, दोबारा बनेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संसदीय बोर्ड विजय रुपाणी को एक बार फिर राज्य की कमान सौंपने का फैसला कर सकती है। नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज बीजेपी की बैठक भी हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संसदीय बोर्ड विजय रुपाणी को एक बार फिर राज्य की कमान सौंपने का फैसला कर सकती है। नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज बीजेपी की बैठक भी हुई थी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रुपाणी की बची कुर्सी, दोबारा बनेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम

गुजरात के वर्तमान सीएम विजय रुपाणी (फोटो: ANI)

गुजरात में चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधायक दल की बैठक में एक बार फिर गुजरात की कमान वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को सौंप दी है। हालांकि इसके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल को फिर से  उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है।

Advertisment

बीजेपी संसदीय दल की तरफ से गुजरात में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बात की घोषणा की। वहीं उन्होंने नितिन भाई पटेल के डिप्टी सीएम बनने का ऐलान किया। जब उनसे शपथ ग्रहण समारोह के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

दोबारा सीएम पद मिलने के बाद विजय रुपाणी ने कहा, 'लोगों ने हमें 27 साल से बहुमत दे रहे हैं, यह बड़ी जीत है क्योंकि लोगों ने इस सालों में हम पर विश्वास जताया है।'

डिप्टी सीएम पद मिलने के बाद नितिन पटेल ने कहा, 'मैं गुजरात की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं और विजय भाई पार्टी नेताओं के साथ मिलकर पहले की तरह ही लोगों के लिए काम करते रहेंगे।'

बीजेपी ने रुपाणी को इसिलए सीएम बनाए रखा ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि राज्य में विकास के काम अच्छे से हो रहे हैं।

वहीं नितिन पटेल को डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी गई है ताकि राज्य में बीजेपी से नाराज चल रहे पाटीदारों को बीजेपी के पाले में लाया जा सके। 

रुपाणी को फिर से सीएम बनाए जाने के बाद राजधानी गांधी नगर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। कार्यकर्ता ढोल पर नाच रहे हैं और एक-दूसरे के बीच मिठाईयां बांट रहे हैं।

गुजरात चुनाव के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि पार्टी की चुनावों में भले ही जीत हुई हो लेकिन उसकी सीटें कम आई हैं, ऐसे में विजय रुपाणी को दोबारा मुक्यमंत्री बनाए जाने पर संदेह है। 

और पढ़ें: प्रद्युम्न केस: नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका खारिज, सामने आई कई चौंकाने वाली बातें

गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार छठी बार जीत हासिल की है। बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें विधानसभा चुनाव में मिली हैं।

और पढ़ें: प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड: कंडक्‍टर की पत्‍नी ने पुलिस पर टॉर्चर करने का लगाया आरोप

HIGHLIGHTS

  • विजय रुपाणी की बची कुर्सी, दोबारा बनेंगे गुजरात के सीएम
  • नितिन पटेल को बीजेपी ने बनाया राज्य का डिप्टी सीएम

Source : News Nation Bureau

BJP Vijay Rupani gujarat assembly election 2017
      
Advertisment