बीजेपी के बागी नेता यशवंत, शत्रुघ्न और शौरी ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा फेडेरल फ्रंट बनाने की कोशिश कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के बागी नेताओं से मुलाकात की।

बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा फेडेरल फ्रंट बनाने की कोशिश कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के बागी नेताओं से मुलाकात की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बीजेपी के बागी नेता यशवंत, शत्रुघ्न और शौरी ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा फेडेरल फ्रंट बनाने की कोशिश कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के बागी नेताओं से मुलाकात की।

Advertisment

बीजेपी से नाराज़ चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी से मुलाकात कर मोदी सरकार के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश की तारीफ की।

ममता बनर्जी दिल्ली में हैं और वो बीजेपी के खिलाफ आम चुनावों से पहले एक गठबंधन तैयार करने की कोशिश के तहत विपक्षी दलों और बीजेपी के ही सहयोगी दलों से मुलाकात कर रही हैं।

उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी से भी मुलाकात की।

मुलाकात के बाद शौरी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का हर राज्य में बीजेपी के खिलाफ ताकत खड़ा करने की कोशिश एक अच्छा रास्ता है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 4 आतंकी मार गिराए

उन्होंने कहा, 'अगर वन-ऑन-वन फार्मूला लागू हुआ तो विपक्ष 69 फीसदी वोट अपनी तरफ कर लेगा।'

अरुण शौरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक हैं और कई बार आर्थिक नीतियों को लेकर उनकी आलोचना कर चुके हैं।

हालांकि यशवंत सिन्हा ने यह साफनहीं किया कि वो और शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के खिलाफ बन रही राजनीतिक ताकत का हिस्सा होंगे या नहीं।

उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी हमारी पुरानी कैबिनेट की सहयोगी हैं। देश को बचाने के लिये जो भूमिका वो निभा रही हैं वो सराहनीय है। उनका व्यक्तित्व सबको पता है। भविष्य में हम उनका समर्थन करेंगे।'

इससे पहले ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान से मिली थीं।

आज़म कान ने कहा था कि ममता बनर्जी से मुलाकात बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों के एकजुट करने के लिये थी।

ममता बनर्जी वाजपेयी सरकार के दौरान उनकी कैबिनेट में थीं।

और पढ़ें: विसलब्लोअर का दावा, सीए ने भारत में किया काम, जेडीयू भी थी क्लाइंट

Source : News Nation Bureau

Shatrughan Sinha meet TMC Chief Mamata Banerjee BJP leaders Yashwant Sinha
Advertisment