मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चेहरे पर कालिख पोत रहे नेताओं के पुत्र!

BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का सामने आया है. उन्होंने क्रिकेट के बल्ले से नगर निगम के अधिकारी की पिटाई कर दी.

BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का सामने आया है. उन्होंने क्रिकेट के बल्ले से नगर निगम के अधिकारी की पिटाई कर दी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चेहरे पर कालिख पोत रहे नेताओं के पुत्र!

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का इतिहास उजला रहा है. यहां के नेताओं ने हमेशा मिसाल पेश की है. मगर इन दिनों भाजपा के साफ -सुथरे चेहरे पर नेताओं के पुत्र ही कालिख पोतने में लग गए हैं. बीजेपी के लिए इस कालिख को मिटाना आने वाले दिनों में आसान नहीं होगा, क्योंकि बीजेपी के हाथ से राज्य की कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाने का मौका हाथ से निकलने के आसार जो बनने लगे हैं.  राज्य में बीते एक माह के दौरान बीजेपी के चार बड़े नेताओं के पुत्रों से जुड़े मामले सामने आए हैं.

Advertisment

पहला मामला BJP के पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे संदीप पटेल से जुड़ा है. संदीप पर कांग्रेस नेता सुखराम बामने को लोकसभा चुनाव के दौरान धमकाने का आरोप लगा, जिस पर पुलिस ने उनपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया और गिरफ्तार किया. बीजेपी नेता कमल पटेल के बेटे का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल और उनके भतीजे व विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल पर मारपीट का आरोप लगा. 

नया मामला इंदौर में बुधवार को BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का सामने आया है. उन्होंने क्रिकेट के बल्ले से नगर निगम के अधिकारी की पिटाई कर दी. इस मामले में आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कांग्रेस की राज्य इकाई की मीडिया विभाग प्रमुख शोभा ओझा ने इंदौर की घटना की निंदा करते हुए कहा, 'बीजेपी नेताओं के पुत्र लगातार लोगों को धमकाने में लगे हैं. इंदौर नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है. वहां BJP महापौर मालिनी गौड़ और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक मतभिन्नता अब चरम पर है और हिंसक हो चली है. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बीजेपी महापौर मालिनी गौर को सीधी चुनौती देते हुए आज सरे राह निगमकर्मियों की पिटाई की. बीते दिनों भी एक पुल के लोकार्पण समारोह में खुले आम बीजेपी विधायक और बीजेपी महापौर की लड़ाई सामने आई थी. बुनियादी रूप से यह जनहित की नहीं, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई है.'

बीजेपी नेता पुत्रों से जुड़े मामले पर पार्टी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रहलाद पटेल के बेटे के खिलाफ विद्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. चौहान का दावा है कि प्रहलाद पटेल का बेटा घटना के दिन मौके पर था ही नहीं. राजनीतिक विश्लेषक अरविंद मिश्रा कहते हैं, "सत्ता से बाहर हुई भाजपा के नेता पुत्रों की कारगुजारियां पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा रही हैं. इन घटनाओं के सामने आने से एक बात तो जाहिर हो गई है कि जब पार्टी विपक्ष में है और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही है तो जब सत्ता में रहे होंगे तब इन लोगों ने किस तरह के कृत्य किए होंगे."

बीजेपी नेता पुत्रों की कारगुजारियां नुकसान का कारण बनने वाली है. क्योंकि पार्टी राज्य की कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाने का मन बना रही थी. पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं और अनुषांगिक संगठनों से जुड़े लोगों पर हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेता लगातार हमला बोल रहे थे. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने तो प्रदेश सरकार पर राज्य को बंगाल बनाने तक का आरोप लगा डाला था. मगर अब बीजेपी रक्षात्मक हो गई है. 

Source : IANS

BJP Leader Kailash Vijayvargiya Prahlad Patel kamal patel Akash Vijayvargiya Sandeep Patel
      
Advertisment