अमेरिका में होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर, विवेक रंजन बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ का विरोध है फिल्म'
भगवान शिव का यह मंदिर है रहस्यों से भरा हुआ, जहां पत्थरों से आती है डमरू की आवाज
मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए नवीन पटनायक, 22 जून को हुई थी सर्जरी
Delhi Premier League 2025 में 'कोहली' और 'सहवाग की हुई एंट्री', ऑक्शन में मिले इतने पैसे
पंजाब : अबोहर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर कारोबारी की हत्‍या
Vaibhav Suryavanshi: 3 छक्के, 2 चौके, 42 गेंदों पर इतने रन बनाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, अलग अंदाज में खेलते दिखे
जेंडर चेंज ऑपरेशन कराने के कितने दिन बाद हो सकते हैं पार्टनर संग इंटिमेट, बॉबी डार्लिंग ने बताई सारी डिटेल्स
एनसीआरटीसी के प्रीमियम कोच यात्रियों को गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर मिल रही है मुफ्त पानी की बोतल
सपा नेता रईस शेख का निशिकांत दुबे पर आरोप, 'मराठी भाषा विवाद को बना रहे चुनावी मुद्दा'

अविश्वास प्रस्ताव: गिरिराज सिंह ने कसा राहुल गांधी पर तंज, भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए

मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में आज पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार को घेरेंगे।

मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में आज पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार को घेरेंगे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अविश्वास प्रस्ताव: गिरिराज सिंह ने कसा राहुल गांधी पर तंज, भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए

गिरिराज सिंह और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में आज पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार को घेरेंगे। जिस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है।

Advertisment

बता दें कि अप्रैल में राहुल गांधी ने कहा था कि अगर वो संसद में 15 मिनट बोलेंगे तो संसद में भूकंप आ जाएगा और पीएम मोदी उनके सामने खड़े नहीं रह पाएंगे। 

गिरिराज सिंह का ट्वीट उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। गिरिराज ने ट्वीट में लिखा , 'भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए।'

भूंकप वाले बयान केवल गिरिराज सिंह ही नहीं बीजेपी नेता राम माधव ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा, 'अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले के लिए 13 मिनट और 'भूंकप' के लिए 38 मिनट।' 

गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बोलने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है। जिसमें कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार को घेरेंगे।

ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं है कि इस दौरान राहुल गांधी को बोलने के लिए 15 मिनट निर्धारित किए गए हैं।

शुक्रवार को बहस के लिए बीजेपी (273) को 3 घंटा 33 मिनट, कांग्रेस (48) को 38 मिनट, एआईएडीएमके (37) को 29 मिनट, तृणमूल कांग्रेस (34) को 27 मिनट, बीजेडी (19) को 15 मिनट, शिवसेना (18) को 14 मिनट, टीडीपी (16) को 13 मिनट, टीआरएस (11) को 9 मिनट, सीपीएम (9) को 7 मिनट, एनसीपी (7) को 6 मिनट, एसपी (7) को 6 मिनट और एलजीएसपी (6) को 5 मिनट का समय दिया है।

इसे भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर PM ने कहा, देश हम पर करीब से नजर रखेगा

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Giriraj Singh No Confidence Motion
      
Advertisment