/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/20/59-175195-giriraj-singh-1-copy.jpg)
गिरिराज सिंह और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में आज पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार को घेरेंगे। जिस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है।
बता दें कि अप्रैल में राहुल गांधी ने कहा था कि अगर वो संसद में 15 मिनट बोलेंगे तो संसद में भूकंप आ जाएगा और पीएम मोदी उनके सामने खड़े नहीं रह पाएंगे।
गिरिराज सिंह का ट्वीट उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। गिरिराज ने ट्वीट में लिखा , 'भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए।'
भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए ।
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 20, 2018
भूंकप वाले बयान केवल गिरिराज सिंह ही नहीं बीजेपी नेता राम माधव ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा, 'अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले के लिए 13 मिनट और 'भूंकप' के लिए 38 मिनट।'
13 mts for d mover of d motion n 38 minutes for ‘earthquake’ 😀😀 https://t.co/8708EtXQJZ
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) July 19, 2018
गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बोलने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है। जिसमें कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार को घेरेंगे।
ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं है कि इस दौरान राहुल गांधी को बोलने के लिए 15 मिनट निर्धारित किए गए हैं।
शुक्रवार को बहस के लिए बीजेपी (273) को 3 घंटा 33 मिनट, कांग्रेस (48) को 38 मिनट, एआईएडीएमके (37) को 29 मिनट, तृणमूल कांग्रेस (34) को 27 मिनट, बीजेडी (19) को 15 मिनट, शिवसेना (18) को 14 मिनट, टीडीपी (16) को 13 मिनट, टीआरएस (11) को 9 मिनट, सीपीएम (9) को 7 मिनट, एनसीपी (7) को 6 मिनट, एसपी (7) को 6 मिनट और एलजीएसपी (6) को 5 मिनट का समय दिया है।
इसे भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर PM ने कहा, देश हम पर करीब से नजर रखेगा
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us