/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/25/shahnawaz-hussain-27.jpg)
शाहनवाज हुसैन( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना को दूर भगाने के लिए सभी लोग घरों के अंदर हैं. 14 अप्रैल तक पूरा देश लॉकडाउन है. घर से बाहर ना निकलने की चुनौती लोगों को भारी पड़ रहा है. इसके लिए लोग कई तरह के उपाय भी कर रहे हैं. जिससे समय कट सके. लॉकडाउन के दौरान बीजेपी नेता भी समय काटने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं. जगदम्बिका पाल घर में ही कसरत कर रहे हैं. कसरत करते वीडियो शेयर किया है. वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी घर पर कुछ न कुछ कर रहे हैं.
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के निवेदन पर 21 दिन के पूरे देश में लगाये गए लॉकडाउन के पहले दिन आज अपने आवास पर बच्चों को पढ़ाने का काम किया। आप भी अपना समय अपने परिवार और बच्चों के साथ बिताएं, खुद सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें#lockdown21days#IndiaFightsCoronapic.twitter.com/3LNqKHmWoK
— Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) March 25, 2020
जगदम्बिका पाल जहां कसरत कर रहे हैं, वहीं शाहनवाज हुसैन समेत बीजेपी की दो सांसदों का वीडियो है, जो लॉकडाउन पर घर पर पूजा-पाठ, रोटी बना कर समय काट रही हैं.वहीं बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी समय काटने के लिए अनोखे काम कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लॉकडाउन के पहले दिन आज अपने आवास पर बच्चों को पढ़ाने का काम किया. आप भी अपना समय अपने परिवार और बच्चों के साथ बिताएं, खुद सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
Source : News Nation Bureau