/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/07/61-TarunVijay.jpg)
बीजेपी सांसद तरुण विजय (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता तरुण विजय ने अपने नस्लीय टिप्पणी पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह नहीं था जो समझ लिया गया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमारे देश के कई हिस्सों में अलग अलग और विभिन्न रंग के लोग रहते हैं लेकिन हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।'
बीजेपी नेता ने कहा, 'मैंने कहा था कि हम कृष्ण की पूजा करते हैं जिसका मतलब काला होता है। नस्लभेद और रंगभेद का विरोध करने वाले हम पहले थे और हम खुद ब्रिटिश काल में नस्लभेद का शिकार रहे हैं।'
Watch what I said- we have all people of all colour, and person condemning India was being addressed.Never said what is being interpreted https://t.co/bkmVQBgm0P
— Tarun Vijay (@Tarunvijay) April 7, 2017
Mywords perhaps were not enough to convey this.Feel bad,really feel sorry, my apologies to those who feel i said different than what I meant https://t.co/I7MddEJk5W
— Tarun Vijay (@Tarunvijay) April 7, 2017
तरुण विजय ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया के छात्रों पर हुए हमले पर बहस के दौरान कहा था, 'भारतीय कृष्ण की पूजा करते हैं और अगर हम नस्लभेदी हैं तो दक्षिण भारतीय लोगों के साथ कैसे रहते हैं?'
उन्होंने आगे कहा था कि तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में हम साथ कैसे रहते? इसी बयान पर विवाद होने के बाद तरुण विजय ने माफी मांगी है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- तरुण विजय ने कहा, अगर हम नस्लभेदी हैं तो दक्षिण भारतीय लोगों के साथ कैसे रहते हैं?
- बयान पर विवाद के बाद मांगी माफी, कहा-उनके कहने का मतलब यह नहीं था जो समझ लिया गया
- ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया के छात्रों पर हुए हमले को लेकर बीजेपी नेता विजय ने दिया था बयान
Source : News Nation Bureau