पाकिस्तान और ISI की भाषा बोल रहे हैं सिब्बल, नवजोत सिद्धू और दिग्विजय सिंह: बीजेपी नेता

इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान से दोस्ती और वफादारी निभाओ, लेकिन इतनी दूर चले जाओ कि देश से गद्दारी होने लगे?

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान और ISI की भाषा बोल रहे हैं सिब्बल, नवजोत सिद्धू और दिग्विजय सिंह: बीजेपी नेता

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग (वीडियो ग्रैब)

पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में 250-300 आतंकवादियों के मारे जाने के दावों पर उठ रहे सवाल के बीच राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर हैं. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दावों पर सवाल उठा रहें हैं. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान से दोस्ती और वफादारी निभाओ, लेकिन इतनी दूर चले जाओ कि देश से गद्दारी होने लगे? उन्होंने कहा कि जो आईएसआई का चीफ बोल रहा है, वह भाषा भारत के अंदर नेता बोल रहे हैं.

Advertisment

तरुण चुग ने कहा, 'संविधान का शपथ लेकर लोग ऐसी भाषा बोल रहे हैं. यह जितने भी लोग बयान दे रहे हैं ये सब लोग पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं, जो लोग देश के सेना के खिलाफ बोल रहे हैं.'

बीजेपी नेता ने कहा, 'दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल और नवजोत सिंह सिद्धू को किस बात का दर्द है कि जैश के ठिकाने तहस-नहस हो गए, नवजोत सिंह सिद्धू को दर्द लग रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू को तो वह बोलना है जिसे पाकिस्तानी आका उनके खुश हो.'

उन्होंने कहा, 'चाहे सभी नेता कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, ममता बनर्जी और केजरीवाल, अपने पाकिस्तानी दोस्तों को खुश करना चाहते हैं, इटली की रानी (सोनिया गांधी) को खुश करना चाहते हैं.'

और पढ़ें : बालाकोट एयरस्ट्राइक पर AAP नेता अतिशी ने कहा, अमित शाह सेना पर सवाल खड़े कर रहे

उन्होंने कहा, 'क्या आगे से फौजी एके-47 के साथ अपने साथ कैमरा लेकर जाएं और सेल्फी लेकर सिद्धू को भेजें और सिद्धू को पहले बताएं कि जहाज लेकर मारने जा रहे, ताकि वह इमरान खान को बता दें कि इंडिया मारने आ रहा है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के गीत गाए जा रहे हैं और भारतीय सेना के मनोबल तोड़ जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'लोगों के द्वारा हम सही काम कर रहे हैं. 2014 से लेकर आज तक आतंकवादियों की कई पीढ़ियां मार दी गई. पाकिस्तान को कब्र खोद कर तैयार रखना चाहिए ताकि जितने आतंकवादी भेजेंगे उनको मार कर उनकी लाश भेज देंगे.'

और पढ़ें : फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दोहराया

इससे पहले अमित शाह ने रविवार को दावा किया था कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले में 250 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. वहीं वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को कहा कि हमले में मरने वालों की संख्या के बारे में भारतीय वायुसेना के पास कोई जानकारी नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Tarun Chugh कपिल सिब्बल navjot-singh-sidhu ISI पाकिस्तान बालाकोट balakot airstrike Kapil Sibal pakistan तरुण चुग amit shah
      
Advertisment