पद्मावती विवाद: बीजेपी नेता ने भंसाली की गर्दन काटने पर रखा था इनाम, अब दिया पार्टी पद से इस्तीफा

ये वह अमू हैं जिन्होंने पद्मावती फिल्म विवाद में संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने की बात कही थी।

ये वह अमू हैं जिन्होंने पद्मावती फिल्म विवाद में संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने की बात कही थी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पद्मावती विवाद: बीजेपी नेता ने भंसाली की गर्दन काटने पर रखा था इनाम, अब दिया पार्टी पद से इस्तीफा

हरियाणा बीजेपी मीडिया संपर्क सूरजपाल अमू (फोटो ANI)

हरियाणा बीजेपी मीडिया संपर्क सूरजपाल अमू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये वह अमू हैं जिन्होंने पद्मावती फिल्म विवाद में संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने की बात कही थी।

Advertisment

इस विवादित बयान के बाद बीजेपी ने अमू के लिए एक नोटिस जारी किया था। इस पर अमू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभास बराला को चिट्ठी लिख कर अपना इस्तीफा दिया है।

अमू ने इस चिट्ठी में लिखा है, 'सीएम द्वारा किए गए व्यवहार से उनका मन व्यथित है।' उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें जो भी काम दिए उन्होंने पूरी लगन के साथ किए।

बता दें कि मंगलवार को राजपूत करणी सेना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के बीच मुलाकात होनी थी लेकिन, मनोहरलाल खट्टर ने इस दौरान उनसे मुलाकात नहीं की।

इस वाकए के बाद अमू ने सीएम के इस रवैये को पूरे राजपूत समाज का अपमान करार दिया था।

और पढ़ें: बीजेपी नेता अमू ने ममता बनर्जी को दिलाई शूर्पणखा की याद

और पढ़ें: सिर काटने वाले बयान पर बीजेपी नेता सूरज पाल अमू के खिलाफ कारण बताओ नोटिस

Source : News Nation Bureau

BJP Deepika Padukone BJP Leader Sanjay Leela Bhansali Resigns padmavati Suraj Pal Amu
      
Advertisment