बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा, मुझे जामिया यूनिवर्सिटी में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर नहीं बोलने दिया गया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता शाजिया इल्मी ने दावा किया है कि उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर नहीं बोलने दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता शाजिया इल्मी ने दावा किया है कि उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर नहीं बोलने दिया गया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा, मुझे जामिया यूनिवर्सिटी में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर नहीं बोलने दिया गया

शाजिया इल्मी (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता शाजिया इल्मी ने दावा किया है कि उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर नहीं बोलने दिया गया। उन्होंने कहा, 'वहां (जामिया) के ऑर्गेनाइजर्स पर कई तरह से प्रेशर बनाया गया था, प्रेशर बनाने वाले वे लोग थे जिन्हें लग रहा था कि मेरे बोलने से कैंपस का माहौल बिगड़ जाएगा।'

Advertisment

ट्रिपल तलाक को लेकर देशभर में बहस हो रही है। कई मुस्लिम संगठन ट्रिपल तलाक खत्म किये जाने के कदम का विरोध कर रहे हैं। वहीं कई वर्ग इसको खत्म किये जाने के पक्ष में है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि ट्रिपल तलाक को खत्म किया जाय।

आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व नेता शाजिया इल्मी ट्रिपल तलाक का विरोध कर रही हैं। वह 2015 में बीजेपी में शामिल हुई थीं।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

शाजिया इल्मी ने रामजस में हुई हिंसा और बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी को लेकर कहा, 'कोई भी एबीवीपी और बीजेपी के शोषण की बात नहीं करता, इंग्लिश मीडिया ऐसे लोगों द्वारा चलाया जा रहा है जो कि बीजेपी के खिलाफ चीजें छापते और दिखाते हैं।'

और पढ़ें: DU हिंसा में दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे छात्र

Source : News Nation Bureau

BJP Triple Talaq Jamia University Shazia Ilmi
Advertisment