अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। साध्वी प्राची ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भोंदू बताया है।
साध्वी प्राची ने कहा,' राहुल गांधी तो भोंदू हैं, अपनी जिंदगी में प्रधानमंत्री बनने के लिए ऐसे भोंदू का नंबर कभी नहीं आएगा।'
उन्होंने सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा, 'राहुल गांधी अब युवा नहीं रह गए हैं इस लिए अब उन्हें जल्दी से शादी कर लेनी चाहिए। राहुल को अपनी गृहस्थी बसाकर मस्त रहना चाहिए।'
प्राची ने 2019 लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष की एकजुटता पर सवाल करते हुए कहा, ' विपक्ष के पास 2019 को लेकर कोई चेहरा नहीं हैं। सारे लकड़बग्घे हिंदुस्तान में इकट्ठा जरूर हुए हैं, लेकिन ये सब केवल राम मंदिर का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इनमें प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है और न ही इसमें से कोई बनने लायक है।'
और पढ़ें: मंदसौर गैंगरेप पर मालिनी अवस्थी ने बॉलीवुड को घेरा, कहा- कठुआ पर चीखने वाले कहां गए?
उन्होंने विपक्षी दलों को सेक्युलरवादी लकड़बग्घा बताते हुए कहा कि यह लोग राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहते और न ही चाहते हैं कि देश में रामराज्य आए।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने पीएम मोदी को टाइगर तो विपक्ष की तुलना बंदर और गधे से की थी।
हेगड़े ने कहा था कि एक तरफ पीएम के रूप में टाइगर खड़ा है तो दूसरी ओर बंदर और गधे हैं। 2019 में यह फैसला आपको करना है कि जीत टाइगर की हो या बंदर और गधे के झुंड की।'
और पढ़ें: मंदसौर गैंगरेप पर बोले शिवराज, ऐसे दरिंदों को जीने का हक नहीं, गांव वाले आरोपियों को दफ्न होने के लिए नहीं देंगे जमीन
Source : News Nation Bureau