/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/20/articleimg1-81.jpg)
मायावती पर आपत्तिजनक टिपण्णी को लेकर साधना सिंह की सफाई
भारतीय जनता पार्टी की विधायक साधना सिंह ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया, जिसपर उनकी जमकर किरकिरी हुई. बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर दिए विवादित बयान को लेकर एसपी-बीएसपी ने बीजेपी पर निशाना साधा. राजनीतिक खेमे में पार्टियों ने इस बयान की कड़ी आलोचना. लोकसभा चुनाव से पहले एसपी के साथ बीएसपी गठबंधन को लेकर साधना सिंह ने मायावती के खिलाफ ऐसा बयान दिया, जिसे हम आपको नहीं बता सकते. एक पत्र के जरिये बीजेपी नेता साधना सिंह ने इस मसले पर अपनी सफाई दी है. बीजेपी नेता का कहना है कि भाषण के दौरान उनकी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी. उन्होंने कहा, 'मेरी मंशा 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने जो मायावती जी की मदद की थी उसे सिर्फ याद दिलाना था न कि अपमान करना था. अगर मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं.'
BJP MLA Sadhna Singh on her statement on BSP chief Mayawati: I had no intentions of disrespecting anyone, I express regret if someone was hurt by my words. pic.twitter.com/k4PRoaSpS4
— ANI UP (@ANINewsUP) January 20, 2019
और पढ़ें: रामदास अठावले ने BJP नेता साधना सिंह के बयान की निंदा की, मायावती को बताया मजबूत महिला
बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने साधना सिंह के बयान की कड़ी निंदा की. मुगलसराय क्षेत्र से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के करणपुरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टेट गेस्ट हाउस कांड को लेकर मायावती के खिलाफ अभद्र टिपण्णी की. विपक्ष के अलावा बीजेपी के नेता ने भी साधना सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने साधना सिंह के बयान की कड़ी निंदा की. बीएसपी के साथ गठबंधन करके अगला लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी विधायक की टिप्पणी की निंदा की. उन्होने कहा कि बीजेपी की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग बसपा प्रमुख मायावती के लिए किया है वह घोर निंदनीय है. वहीं बीएसपी महासचिव सतिद्ध चंद्र ने कहा, 'साधना सिंह ने जिस तरह मायावती के लिए शब्द इस्तेमाल किये हैं, यह पार्टी के स्तर को दिखता है.राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए साधना सिंह को नोटिस भेजा है.
Source : News Nation Bureau