/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/19/ravi-shanker-92.jpg)
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद( Photo Credit : सोशल मीडिया)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर सियासत जारी है. बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट का अपमान किया है. राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस अलगाववादी और एंटी हिन्दू विचार के साथ चलने वाले कांग्रेस बन गई है. राहुल गांधी माओवादी विचार वालो के प्रभाव में है. हिंदू धर्म के शक्ति की कल्पना से हम लड़ रहे हैं. आपको ये दूसरे धर्मों के बारे में बोलने की हिम्मत है किसने दी.बार बार हिन्दू आस्था पर अटैक आप क्यों करते हैं. चुनावी हिंदू आप बनते हैं, लेकिन मन में आस्था का अपमान होता है. क्या राहुल गांधी किसी अन्य आस्था के मानबिंदु पर इसी तरह की टिप्पणी करेंगे.
भारत की देवी शक्ति देश की प्रेरणा है. दुर्गा जी ,काली जी सब शक्ति ही हैं. क्या राहुल गांधी को दूसरे आस्था पर इस तरह की टिपण्णी करने दी जाएगी. राहुल गांधी और स्टालिन, ए राजा इन सबमें कोई अंतर है क्या ?
#WATCH | On Congress leader Rahul Gandhi's 'Shakti' remark, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "Rahul Gandhi insulted Hindu culture yesterday. We thought that he would realise his mistake. But even after a day, there have been no efforts to rectify the statement. His coterie… pic.twitter.com/fnx3R5ernE
— ANI (@ANI) March 19, 2024
रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने शक्ति की जो आलोचना की है. उसे हम चुनाव में जबरदस्त तरीके से उठायेंगे. हिंदू आस्था का अपमान करना इनकी फितरत हो गई है. हमें लगा उनको समझ में आएगा, लेकिन उनके जो, दरबारी प्रवक्ता है वो राहुल के बयान में ज्ञान खोज रही थी. उसको डिफेंड कर रही थी.
Source : News Nation Bureau