/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/22/rajnath-singh-defence-minister-of-india-355-54.jpg)
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से रविवार दोपहर 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. यहां से वे सीधे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के लिए रवाना हो गए. एसकेएम में बिहार बीजेपी की तरफ से अनुच्छेद 370 को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका नाम "जन-जागरण सभा" रखा गया है.
यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद के बाद अब दुष्कर्म कांड में RJD MLA पर कसा शिकंजा
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद 370 के कारण पैदा हुआ था. अब देखते हैं कि पाकिस्तान के अंदर कितनी कुव्वत है कितने आतंकवादी पैदा करता है. हौसले उनके पस्त हो रहे हैं. पीओके में उनके प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सीमा पर मत जाना, ठीक कहा- आना नहीं.... नहीं तो जिंदा वापस नहीं जा पाओंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान 65 और 71 को दोहराने की कोशिश करेगा तो सोच लें पीओके का क्या होगा. उन्होंने कहा ये गलती पाकिस्तान न करे.
Defence Minister Rajnath Singh, in Patna, Bihar: The biggest cause which gave birth to terrorism in Kashmir are Article 370 and Article 35A. This terrorism bloodied Kashmir. Let's see how much courage does Pakistan have. How many terrorists will it produce? pic.twitter.com/59XX1s6IT1
— ANI (@ANI) September 22, 2019
राजनाथ सिंह ने गृह मंत्री अमीत शाह को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बड़े प्रभावी तरीके से संसद में इस प्रस्ताव को रखा था. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिये हम सत्ता की चिंता नहीं करेंगे.
Source : Rajneesh Sinha