/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/29/anupam-kher-1545848608-618x347-979x450-49-5-92.jpg)
अनुपम खेर (द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर )
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के कई नेता इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वहीं बीजेपी प्रवक्ता डॉ निशित शर्मा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में निशित शर्मा ने The Accidental Prime Minister में काम करने वाले अभिनेता-अभिनेत्री और निर्देशक को सुरक्षा देने की मांग की है.
निशित शर्मा ने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. लेकिन कांग्रेस के कई नेता और इसके छात्र संघगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. यह संभव है कि फिल्म के कलाकार, निर्देशक, निर्माता आदि को कांग्रेस के अराजक तत्व हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इस लिए इन्हें फिल्म के रिलीज होने तक प्रमोशन के समय इन्हें सुरक्षा दी जाए.
Dr Nishit Sharma, Spokesperson, BJP Aligarh writes to Home Minister Rajnath Singh seeking protection for the cast and crew of #TheAccidentalPrimeMinister. pic.twitter.com/81dbzY0hMM
— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2018
बता दें कि 'The Accidental Prime Minister' को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता आपत्ति जता रहे हैं. हालांकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इसे लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. लेकिन महाराष्ट्र के यूथ कांग्रेस ने कहा है कि जब तक उन्हें ये फिल्म दिखाई नहीं जाती और कुछ सीन को बदलने नहीं जाते तब तक फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : The Accidental Prime Minister पर बोले अनुपम खेर, फिल्म किसी भी कीमत पर होगी रिलीज
वहीं मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता सैयद जफर ने निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे ने पत्र लिखकर इसके नाम और जारी किए गए ट्रेलर पर विरोध जताया है. सैयद जफर ने भी कहा है कि पहले हम फिल्म को देखेंगे उसके बाद ही राज्य में इसे रिलीज होने देंगे.
वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर आधारित इस फिल्म को लेकर वो पीछे नहीं हटने वाले हैं. खेर ने कहा कि जितना ही ज्यादा वे (कांग्रेस) विरोध करेंगे, उतना ही ज्यादा वो इस फिल्म का प्रचार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किताब 2014 से ही सभी के सामने है, लेकिन तब से कोई विरोध नहीं किया गया. यह फिल्म उसी पर आधारित है.
Source : News Nation Bureau