भारतीय जनता पार्टी के नेक मोहम्मद अनवर की हत्या शुक्रवार को कर दी गई। रात करीब साढ़े नौ बजे गौरी कलुवे इलाके में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अनवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना को लेकर पुलिस को अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है।
अनवर चिकमंगलुर के अर्बन यूनिट के बीजेपी महासचिव पद पर था। हत्या के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। स्थानीय नेताओं ने अनवर की हत्या को एक साजिश करार दिया है।
गौरतलब है कि आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में हत्या के कई मामले सामने आए हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau