विजयवर्गीय ने पीएम मोदी को बताया 'काबिल', राहुल को 'रईस'

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख खान की फिल्म रईस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
विजयवर्गीय ने पीएम मोदी को बताया 'काबिल', राहुल को 'रईस'

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर

बीजेपी के वरिष्ठ और विवादित नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक तीर से दो निशान लगाने की कोशिश की है। दरअसल विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' और शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना की है।

Advertisment

विजयवर्गीय ने एक ग्राफिक्स के साथ ट्वीट कर लिखा, 'और हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं।' पोस्टर पर लिखे संदेश से मोदी को 'काबिल' और राहुल गांधी को 'रईस' बताने की कोशिश की गई है। पोस्टर पर लिखा गया है, 'काबिल हो तो चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन जाता है। वरना चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ रईस भी फटे कुर्ते पहनता है।'

तस्वीर में पीएम मोदी ने मुठ्ठी बंद कर रखी है। जबकि राहुल गांधी की वह तस्वीर इस्तेमाल की गई है जिसमें वे अपना फटा कुर्ता दिखाते नजर आ रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को ही शाहरुख की तुलना दाउद इब्राहिम से की थी। फिल्म रईस के प्रमोशन में जुटे शाहरुख के लिए उनके फैन्स की भीड़ पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता ने कहा था कि दाउद भी सड़क पर उतर आएं तो भीड़ जमा हो जाएगी।

बीजेपी नेता पहले भी शाहरुख खान को निशाने पर ले चुके हैं वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट कर लिखा था, ''अब बारी देश की 'काबिल' जनता की है। जो 'काबिल' है, उसका हक कोई बेईमान 'रईस' न छीन पाए।''

और पढ़ें: 'रईस' शाहरुख ने फैन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, प्रभु ने दिये जांच के आदेश

Source : News Nation Bureau

Kailash Vijayvargiya rahul gandhi Raees BJP Leader Narendra Modi kaabil
      
Advertisment