बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है। कैलाश ने कहा कि सिद्धू के पार्टी में आने या जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा 'एक समय ऐसा भी आया था जब तत्कालीन भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे बलराज मधोक पार्टी में नहीं रहे थे, तब भी पार्टी पर कोई असर नहीं हुआ था। उनके मुकाबले तो नवजोत सिंह सिद्धू का सियासी कद काफी छोटा है।'
ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू ने नामांकन पत्र में किया खुलासा 52 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
विजयवर्गीय ने कहा, 'सिद्धू गुजरे जमाने के क्रिकेटर रहे हैं। उन्हें बीजेपी की वजह से ही राजनीतिक पहचान मिली है। इसलिए उनके आने या जाने से बीजेपी के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'
कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बरसे। विजयवर्गीय ने कहा, 'उत्तराखंड में एक हालिया जनसभा में राहुल गांधी फटा कुर्ता दिखा रहे थे लेकिन हकीकत और नौटंकी में बड़ा फर्क है। वह (राहुल) नौटंकी कर रहे हैं। फटा कुर्ता दिखाने से कोई गरीब नहीं हो जाता। फटे कुर्ते वाला व्यक्ति (राहुल) छुट्टी मनाने आखिर विदेश कैसे जाता है।'
विजयवर्गीय ने नोटबंदी के मुद्दे को लेकर कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को मिला है।
ये भी पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे सिद्धू, भरा नामांकन पत्र
Source : News Nation Bureau
सिद्धू को बीजेपी ने दिलायी सियासी पहचान, उनके जाने से पार्टी को नहीं पड़ता कोई फर्क : कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू का सियासी कद काफी छोटा है।
File Photo- Getty images
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है। कैलाश ने कहा कि सिद्धू के पार्टी में आने या जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा 'एक समय ऐसा भी आया था जब तत्कालीन भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे बलराज मधोक पार्टी में नहीं रहे थे, तब भी पार्टी पर कोई असर नहीं हुआ था। उनके मुकाबले तो नवजोत सिंह सिद्धू का सियासी कद काफी छोटा है।'
ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू ने नामांकन पत्र में किया खुलासा 52 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
विजयवर्गीय ने कहा, 'सिद्धू गुजरे जमाने के क्रिकेटर रहे हैं। उन्हें बीजेपी की वजह से ही राजनीतिक पहचान मिली है। इसलिए उनके आने या जाने से बीजेपी के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'
कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बरसे। विजयवर्गीय ने कहा, 'उत्तराखंड में एक हालिया जनसभा में राहुल गांधी फटा कुर्ता दिखा रहे थे लेकिन हकीकत और नौटंकी में बड़ा फर्क है। वह (राहुल) नौटंकी कर रहे हैं। फटा कुर्ता दिखाने से कोई गरीब नहीं हो जाता। फटे कुर्ते वाला व्यक्ति (राहुल) छुट्टी मनाने आखिर विदेश कैसे जाता है।'
विजयवर्गीय ने नोटबंदी के मुद्दे को लेकर कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को मिला है।
ये भी पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे सिद्धू, भरा नामांकन पत्र
Source : News Nation Bureau