'हलाल मीट' पर संग्राम, बीजेपी नेता ने बताया आर्थिक जेहाद; मुसलमानों से कही ये बात

मौजूदा समय में पिछले कुछ दिनों से हिंदुओं का एक समूह लोगों से हलाल मीट न खरीदने की अपील कर रहा है. ऐसा उगाडी को लेकर है. यहां कुछ 'नॉन वेज' हिंदू भगवान को मांस चढ़ाते हैं.

author-image
Shravan Shukla
New Update
CT Ravi  BJP

CT Ravi, BJP ( Photo Credit : File Pic)

कर्नाटक काफी समय से विवादों के केंद्र में है. कभी राजनीतिक विवाद, कभी धार्मिक विवाद, कभी क्षेत्रीय विवाद, कभी भाषाई विवाद, कभी हिजाब विवाद तो अब 'हलाल मीट' को लेकर नया विवाद. ताजा विवाद तब शुरु हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने 'हलाल' मीट को 'आर्थिक जेहाद' बता दिया. दरअसल मौजूदा समय में पिछले कुछ दिनों से हिंदुओं का एक समूह लोगों से हलाल मीट न खरीदने की अपील कर रहा है. ऐसा उगाडी को लेकर है. यहां कुछ 'नॉन वेज' हिंदू भगवान को मांस चढ़ाते हैं. उसके साथ ही नव वर्ष मनाया जाता है. हिंदुओं में बलि की मान्यता है. बलि हमेशा एक बार में दी जाती है. ऐसे में हिंदू वादी समूह लोगों से अपील कर रहे हैं कि हिंदुओं को हलाल मांस ईश्वर को चढ़ाने की जगह झटका मांस चढ़ाना चाहिए. इसी मामले में अब बीजेपी नेता का बयान है. 

Advertisment

बीजेपी के महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हलाल एक आर्थिक जेहाद है. इसका मतलब है कि इसका इस्तेमाल जेहाद की तरह किया जाता है ताकि मुसलमानों को अन्य के साथ व्यापार नहीं करना पड़े. यह लागू किया गया है. जब वे सोचते हैं कि हलाल मांस का उपयोग किया जाना चाहिए, तो यह कहने में क्या गलत है कि इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए? उन्होंने कहा कि हलाल मांस 'उनके भगवान' को चढ़ाया जाता है जो मुसलमानों को प्रिय है, लेकिन हिंदुओं के लिए यह किसी का बचा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि हलाल को योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया है ताकि उत्पाद को सिर्फ मुसलमानों से ही खरीदा जा सके न कि हिंदुओं से. 

मुसलमान नहीं खरीदते हिंदुओं से मांस, तो हिंदू क्यों खरीदे

सीटी रवि ने इस मामले में आगे बोलते हुए कहा कि जब मुस्लिम हिंदुओं से मांस खरीदने से इनकार करते हैं, तो आप हिंदुओ से क्यों कह रहे हैं कि वे मुसलमानों से मांस खरीदें. लोगों को यह कहने का क्या अधिकार है? भाजपा नेता ने हलाल मांस का बहिष्कार करने के सवाल पर कहा कि ऐसा व्यापार एक तरफा नहीं होता है बल्कि दोनों ओर से होता है. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम गैर हलाल मांस खाने को तैयार हैं, तो हिंदु भी हलाल मांस का इस्तेमाल करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस मामले पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी सरकार को राज्य में लाई है. अब कांग्रेस भाजपा सरकार को अनैतिक बताती है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? मौजूदा हालात के लिए न जेडीएस और न ही एचडी कुमारस्वामी जिम्मेदार हैं. कांग्रेस की प्रताड़ना की वजह से राज्य के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक में हलाल मीट पर विवाद
  • बीजेपी नेता ने कही आर्थिक जेहाद की बात
  • एनडी कुमारस्वामी ने बोला कांग्रेस पर हमला

 

Karnataka Halal Meat CT Ravi BJP leader CT Ravi Muslims Economic Jihad
      
Advertisment