/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/05/tejinderpal-singh-bagga-50.jpg)
तजिंदर पाल सिंह बग्गा( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी पॉप स्टार सिंग और एक्ट्रेस रिहाना ने ट्वीट किया है. रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए एक खबर को शेयर किया है जिसमें लिखा था कि किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बैन. रिहाना ने इसे शेयर करते हुए लिखा था कि इस पर भी चर्चा होनी चाहिए. रिहाना के इस ट्वीट बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने करारा जवाब दिया है. बग्गा ने रिहाना को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, प्रिय रेहाना, आपको डब्ल्यूटीओ में किसानों की सब्सिडी जारी रखने के लिए भारत सरकार को समर्थन देने के लिए अमेरिकी सरकार को ट्वीट करना चाहिए। अमेरिका, कनाडा और अन्य विकसित देश डब्ल्यूटीओ में भारत पर कृषि सब्सिडी हटाने के लिए दबाव डाल रहे हैं.
Dear Reihanna,
you should tweet to US Govt to support Indian Government to continue farmers subsidies in WTO.
US, Canada and other developed countries are putting pressure on India in WTO to remove farm subsidies https://t.co/W0dPi1Z2As— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 3, 2021
आपको बता दें कि पिछले लगभग 70 दिनों से जारी किसान आंदोलन को लेकर आंदोलनकारी किसान और सरकार के बीच घमासान जारी है इस बीच किसानों के आंदोलन की गूंज देश से सात समंदर पार तक जा पहुंची है. अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन की एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस पर भी चर्चा होनी चाहिए. इसके बाद ट्विटर पर रिहाना को इस ट्वीट पर समर्थन भी मिल रहा है और विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.
Source : News Nation Bureau