बीजेपी नेता का दावा, भाषाई और क्षेत्रीय ध्रुवीकरण से तय हुए BMC चुनाव के नतीजे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता ने दावा कर दिया कि मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नतीजों में भाषाई ध्रुवीकरण की भूमिका रही। बीजेपी मीडिया सेल के सह-संचालक सुमन मुखर्जी ने कहा कि वोटिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि मतदाता भाषाई और क्षेत्रीय आधार पर विभाजित होकर मतदान कर रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता ने दावा कर दिया कि मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नतीजों में भाषाई ध्रुवीकरण की भूमिका रही। बीजेपी मीडिया सेल के सह-संचालक सुमन मुखर्जी ने कहा कि वोटिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि मतदाता भाषाई और क्षेत्रीय आधार पर विभाजित होकर मतदान कर रहे थे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बीजेपी नेता का दावा, भाषाई और क्षेत्रीय ध्रुवीकरण से तय हुए BMC चुनाव के नतीजे

बृहन्नमुंबई नगर निगम (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता ने दावा कर दिया कि मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नतीजों में भाषाई ध्रुवीकरण की भूमिका रही। बीजेपी मीडिया सेल के सह-संचालक सुमन मुखर्जी ने कहा कि वोटिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि मतदाता भाषाई और क्षेत्रीय आधार पर विभाजित होकर मतदान कर रहे थे।

Advertisment

मुखर्जी ने कहा कि मराठी भाषी समुदाय के निम्न मध्य वर्ग और कामकाजी वर्ग ने मुख्य तौर पर शिव सेना को वोट दिया तो गुजराती भाषाई और उत्तर भारतीयों ने बड़े पैमाने पर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया।

और पढ़ें: बीजेपी पर शिवसेना से अलगाव का नहीं हुआ असर, 10 में से 8 निकायों पर कब्जा

वहीं पुराने मुंबई शहर के लोगों ने संभवत: शिव सेना के पक्ष में वोट किया जबकि पश्चिमी मुंबई के लोगों ने मुख्य तौर पर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। मुंबई नगर निगम की 227 सीटों में से बीजेपी रिकॉर्ज 82 सीटें जीतने में सफल रही है। शिव सेना को इस चुनाव में 84 सीटें मिली हैं।

मुखर्जी ने कहा, 'चुनाव में भाषाई आधार पर भी ध्रुवीकरण हुआ। गैर मराठी लोगों ने बीजेपी के पक्ष में मत डाले जबकि पुरानी मुंबई के लोगों ने शिव सेना के लिए वोट किया।'

राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बांद्रा से लेकर दहिसर वाले पश्चिमी क्षेत्र में 114 सीटों में बीजेपी को 52 सीटें मिलीं जबकि सेना को 38 सीटें मिलीं। इन इलाकों में उत्तर भारतीय और गुजराती बोलने वालों की बड़ी आबादी है।

वहीं पूर्वी शहरी इलाकों में बीजेपी और सेना के बीच कांटे की टक्कर रही। इन इलाकों में 57 सीटों में से बीजेपी को 17 जबकि सेना को 18 सीटें मिली। बाकी सीटें एनसीपी, कांग्रेस और अन्य दलों के खाते में गई।

और पढ़ें: गडकरी ने कहा, बीजेपी और शिव सेना के बीच गठबंधन के अलावा कोई विकल्प नहीं

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी के एक नेता ने दावा कर दिया कि BMC के नतीजों में भाषाई ध्रुवीकरण की भूमिका रही
  • मुंबई नगर निगम की 227 सीटों में से बीजेपी रिकॉर्ज 82 सीटें जीतने में सफल रही है

Source : News State Buraeu

mumbai civic body polls Uddhav Thackeray Shiv Sena
Advertisment