/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/04/23-bjp-largest-party-in-rajya-sabha.jpg)
पीएम मोदी, वेंकैया नायडू और अमित शाह (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 65 साल पुराना कांग्रेस का रिकॉर्ड राज्यसभा में तोड़ दिया है। जैसे ही मध्य प्रदेश के सम्पतिया उइके ने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की, राज्यसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई।
सदन में मोदी सरकार के मई 2014 में सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है जब राज्यसभा में बीजेपी के सबसे ज्यादा सांसद हैं।
उइके का चुनाव निर्विरोध हुआ। वह दिवंगत सांसद और मंत्री अनिल माधव दवे के स्थान पर राज्यसभा पहुंचे हैं। दवे का निधन इसी साल मई में हुआ था। जिसके बाद यह सीट खाली हो गया था।
हालांकि बहुमत के तौर पर देखा जाए तो बीजेपी बड़ी पार्टी होने के बाद भी बहुमत से काफी पीछे है। 245 सीटों वाली राज्यसभा में बीजेपी के पास 58 सदस्य हैं।
बता दें कि 2014 में हुए आम चुनाव को जीतकर बीजेपी पहले ही लोकसभा में बड़ी पार्टी बनी हुई है। लोकसभा में बीजेपी के पास 281 सांसद हैं। कांग्रेस 45 सांसदों के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः तमिलनाडु की दो पार्टियां एआईएडीएमके और डीएमके है।
कांग्रेस 2018 तक सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी राज्यसभा में रहती लेकिन उसके दो सदस्यों की मृत्यु के बाद संख्या कम हो गई। इसी महीने राज्यसभा की 9 सीटों के लिए चुनाव भी होने हैं।
इसे भी पढ़ेंः डाकोला, फिलिस्तीन, पाकिस्तान सभी मुद्दों पर सुषमा स्वराज ने विपक्ष को चुन चुन कर दिया जवाब
इनमें से 6 सीट पश्चिम बंगाल से हैं। वहीं तीन सीट गुजरात से है। बताया जा रहा है कि बीजेपी गुजरात से दो सीट तो जीत ही जाएगी। वहीं तीसरे सीट पर कांग्रेस को कांटे की टक्कर दे रही है।
बंगाल से कांग्रेस के दो सासंदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है लेकिन पार्टी बहुमत के आधार पर केवल एक ही सांसद को राज्यसभा भेज पाएगी। बताया यह भी जा रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) पांच सीटें आसानी से जीत लेगी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- राज्यसभा में कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
- राज्यसभा में बीजेपी के 58 और कांग्रेस के हैं 57 सांसद
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us