ANI
तमिलनाडु में AIADMK का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद उनके समर्थन में कई और नेताओं ने आकर शशिकला को सदन में बहुमत साबित करने की चुनौती दी है।
हालांकि बीजेपी ने साफ कर दिया है कि यह राज्य का अंदरुनी मामला है और वो इस मामले में कोई दखलआंदाजी नहीं करेगा।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली में कहा, 'बीजेपी का इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है। इस पूरे मामले पर राज्यपाल सही समय पर सही कार्रवाई करेंगे।'
Guv is constitutional authority;He's examining aspects,will take appropriate decision; There's no reason to criticise anyone: Venkaiah Naidu pic.twitter.com/IUU46tG7AE
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
ओ. पन्नीर सेल्वम की बगावत के बाद बुधवार को वी. मैत्रेयन समेत पार्टी के 4 अन्य नेता भी उनके साथ आकर खड़े हो गए हैं। मैत्रेयन तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और अम्मा के पक्के वफादारों में माने जाते रहे हैं।
अब मैत्रेयन भी खुले तौर पर पन्नीरसेल्वन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के ज्यादातर नेता पन्नीरसेल्वम के साथ हैं। हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी भी उन्हें नैतिक समर्थन देगी।
My conscience as Amma loyalist made me join #OPanneerselvam: AIADMK Rajya Sabha MP V. Maitreyan pic.twitter.com/Q7MeBcjwfp
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
मैत्रेयन ने कहा, 'पार्टी के सभी कार्यकर्ता अम्मा की विरासत को जारी रखना चाहते हैं।'
उन्होंने शशिकला के समर्थन के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समर्थन सड़क पर नहीं सदन में साबित करना होता है।
इधर, पन्नीरसेल्वम बुधवार को एक बार फिर से मीडिया रूबरू हुए और कहा कि वे सिर्फ जयललिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ कभी कोई काम नहीं किया। अगर पार्टी कार्यकर्ता इस्तीफा वापस लेने के लिए कहेंगे तो वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे।
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राज्यपाल के वापस आने पर वे उनसे मुलाकात करेंगे और वर्तमान हालात से उन्हें अवगत कराएंगे।