/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/27/farmers-protest-delhi-riotous-broke-ram-mandir-81.jpg)
राम मंदिर की झांकी तोड़ने वाला ना सिख हो सकता, ना किसान( Photo Credit : न्यूज नेशन)
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के नाम पर उपद्रवियों ने देश की राजधानी दिल्ली में जमकर हंगामा मचाया. उपद्रवी हाथ में तलवार लिए उप्रदव करते रहे. यही नहीं रुके उन लोगों ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल राम मंदिर (Ram Mandir) की झांकी को खास तौर पर अपना निशाना बनाया और तोड़फोड़ की. दिल्ली में कृषि कानून के विरोध के नाम पर इस तरह का आतंक ने देश को शर्मसार कर दिया है.
यह भी पढ़ें : किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा: राकेश टिकैत समेत इन 26 किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा उपद्रवियों के इस कृत्य पर ट्वीट कर लिखा- राम मंदिर की झांकी तोड़ने वाला ना सिख हो सकता, ना किसान. ये हैं केवल बाबर की नाजायज संतान.
राम मंदिर की झांकी तोड़ने वाला ना सिख हो सकता, ना किसान
ये हैं केवल बाबर की नाजायज संतान #TerrorAttackOnDelhi
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 27, 2021
यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों के विरोध में अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा से दिया इस्तीफा
बता दें किसान आंदोलन काफी लंबे समय से दिल्ली के कई बॉर्डर पर चल रहा था. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी भी हो रही थी. किसान नए कृषि कानून को लेकर इसके खिलाफ केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग कर रहे है.
Source : News Nation Bureau