कांग्रेस के बाद बीजेपी ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप
कांग्रेस के बाद बीजेपी ने अपने राजयसभा सांसदों को व्हिप जारी सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा है. बीजेपी ने कहा है कि सांसद 5-7 फरवरी तक सदन में मौजूद रहे. बता दें कि बीजेपी से पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया था और पूरे हफ्ते लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा. लोकसभा चुनाव से पहले इस अंतिम सत्र में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष खुद को मज़बूती से पेश करना चाहते हैं.
BJP has also issued whip for its Lok Sabha MPs, asking them to be present in the House on February 5 and 7. #BudgetSessionhttps://t.co/pk8ttG7RnQ
— ANI (@ANI) February 4, 2019
1 फरवरी को बीजेपी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया था, इसके बाद 4 फरवरी से संसद सत्र की शुरुआत होने जा रही है. लोकसभा में ज्योतिरादित्य ने पार्टी सांसदो से पूरे हफ्ते उपस्थित रहने के लिए कहा. बजट पेश होने के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया था.
Source : News Nation Bureau