ट्रिपल तलाक बिल पर बीजेपी ने सांसदों को जारी किया विह्प, कहा- चर्चा के दौरान सदन में रहें मौजूद

बहुचर्चित तीन तलाक बिल गुरुवार को लोक सभा में पेश किया जाएगा। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विह्प जारी किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ट्रिपल तलाक बिल पर बीजेपी ने सांसदों को जारी किया विह्प, कहा- चर्चा के दौरान सदन में रहें मौजूद

बीजेपी ने सांसदों को जारी किया विप

बहुचर्चित तीन तलाक बिल गुरुवार को लोक सभा में पेश किया जाएगा। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विह्प जारी किया है। इसके अनुसार लोकसभा में गुरुवार और शुक्रवार के दिन सभी बीजेपी सांसदों का मौजूद होना आवश्यक है।

Advertisment

इस बिल को लेकर सदन में पूर्ण हंगामे के आसार हैं, जिसको देखते हुए बीजेपी भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।

इसको देखते हुए बीजेपी ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदीय दल की मीटिंग रखी है। यह मीटिंग सुबह 9:30 बजे शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक पर 28 दिसंबर को लोकसभा में बिल पेश करेगी केंद्र सरकार, AIMPLB कर रहा है विरोध

गौरतलब है कि इस विधेयक को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले अंतर मंत्रिस्तरीय समूह ने तैयार किया है जिसमें मौखिक, लिखित, एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिए किसी भी रूप में तीन तलाक या तलाक ए बिद्दत को अवैध करार देने और पति को तीन साल के कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद लोकसभा में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक को भी सामने रखेंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 22 अगस्त को दिए अपने फैसले में इस इस्लामिक प्रथा को मनमाना और असंवैधानिक करार दिया था।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक पर केंद्र के बिल को AIMPLB ने किया खारिज, कहा-पीएम से करेंगे वापस लेने की अपील

Source : News Nation Bureau

parliamentary party meeting triple talaq bill BJP issues whip
      
Advertisment