नकवी पर ओवैसी का पलटवार, बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने मुस्लिमों को सिर्फ धोखा दिया

मुस्लिमों की भलाई को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिए बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

मुस्लिमों की भलाई को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिए बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नकवी पर ओवैसी का पलटवार, बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने मुस्लिमों को सिर्फ धोखा दिया

मुख्तार अब्बास नकवी और असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

मुस्लिमों की भलाई को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिए बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

Advertisment

ओवैसी ने नकवी पर हमला बोलते हुए कहा, 'सच्चाई यह है कि बीते कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया। बीजेपी से लोकसभा में एक भी सांसद नहीं हैं। यह साफ तौर पर दिखाता है कि मुस्लिमों के सशक्तिकरण और विकास में बीजेपी की कोई दिलचस्पी ही नहीं है।'

इतना ही नहीं मुस्लिमों की वर्तमान हालत को लेकर ओवैसी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा, 'कांग्रेस में भी कुछ ऐसा ही है। दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस हिंदू वोट बैंक को साधने में जुटी हुई है।'

उन्होंने कहा, यह बिल्कुल सच है कि इस देश में कभी मुस्लिम वोट बैंक रहा ही नहीं है। मुसलमानों को हमेशा यह कहते हुए धोखा दिया गया है कि आपके पास वोट बैंक है।

और पढ़ें: भारत-पाक के बीच समझौते को लेकर चीन के प्रस्ताव को कांग्रेस ने किया खारिज

क्या कहा था मुख्तार अब्बास नकवी ने

मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद के मौके पर कहा था, 'मोदी सरकार ने बीते चार सालों में मुस्लिमों की भलाई के लिए काफी काम किया है और कई और काम अभी किए जाने हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने मुस्लिमों के दिमाग पिछले 70 साल से जहर भर रखा था।'

गौरतलब है कि इससे पहले ओवैसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिए इफ्तार पार्टी को भी कांग्रेस का पाखंड बताया था।

और पढ़ें: आतंकियों के खिलाफ सेना ने फिर शुरू किया सर्च ऑपरेशन, बांदीपोरा में चार आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

BJP asaduddin-owaisi Mukhtar Abbas Naqvi
Advertisment