BJP धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर कर रही है नफरत की राजनीति : अशोक गहलोत

हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी आरएसएस व भाजपा से कोई दुश्मनी नहीं है. बीजेपी की नीतियों के आधार पर चुनाव की जगह राष्ट्रवाद और सेना के पराक्रम को आगे रखकर चुनाव लड़ना चाहते है.'

हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी आरएसएस व भाजपा से कोई दुश्मनी नहीं है. बीजेपी की नीतियों के आधार पर चुनाव की जगह राष्ट्रवाद और सेना के पराक्रम को आगे रखकर चुनाव लड़ना चाहते है.'

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
BJP धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर कर रही है नफरत की राजनीति : अशोक गहलोत

File Pic

राजस्थान में श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'BJP धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति कर रही है. BJP धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करके राजनीति करना चाहती है यही इनकी फितरत है और यही करते आए हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा की बीजेपी कभी गौ माता के नाम पर कभी राम मंदिर के नाम पर चुनाव में वोट मांगकर यहां तक पहुंची हैं. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार जिस रूप में विद्वेष भाव से कार्रवाई कर रही हैं. मोदी सरकार कांग्रेस के लोगों को टारगेट कर रहे हैं इससे लोकतंत्र को खतरा है.'

Advertisment

उन्होंने कहा, बीजेपी को को लोकतंत्र में यकीन नहीं है यह लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर शासन करने आए हैं ऐसी इनकी सोच है यह चिंता का विषय पूरे देश में बना हुआ है. वहीं उन्होंने कहा की देश में घृणा और नफरत की राजनीति शुरू हुई है देश के अंदर बदले की भावना की राजनीति शुरू हुई है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, 'हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी आरएसएस व भाजपा से कोई दुश्मनी नहीं है. बीजेपी की नीतियों के आधार पर चुनाव की जगह राष्ट्रवाद और सेना के पराक्रम को आगे रखकर चुनाव लड़ना चाहते है.'

मध्यप्रदेश सीएम के घर ईडी के छापे के सवाल पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि 'संस्थाए निष्पक्षता से काम करें तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन विरोधियों को निपटाने के ऐसी कारवाई पर सवाल खड़े होते है. उन्होंने कहा की बीजेपी के विरोध में जो है उनके घर छापे भी पड़ेंगे, नोटिस भी आएंगे, इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी भी आएगी. दबाव की राजनीति बनाने के लिए इस प्रकार की योजनाएं बीजेपी कर रही है. पायलट ने कहा कि जांच के लिए कोई किसी की मनाही नहीं है लेकिन यह बड़ा संदिग्ध है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता पर आज तक ना कोई जांच नहीं कार्रवाई की गई हमेशा बीजेपी के विरोध में जो है उन पर कार्रवाई की गई है.' हालांकि उन्होंने कहाँ की मैं किसी का पक्षधर नहीं हूं, लेकिन ऐसी कारवाई सवाल खड़े करती है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rajasthan cm ashok gehlot Congress Leader Sachin Pilot BJP is doing Hatred Politics Rahul Ganhdi
      
Advertisment