बीजेपी जनविरोधी और निरंकुश पार्टी है: मायावती

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा आम चुनावों के बारे में बीएसपी को बीजेपी के खिलाफ अपनी कारगर रणनीति बनानी है।

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा आम चुनावों के बारे में बीएसपी को बीजेपी के खिलाफ अपनी कारगर रणनीति बनानी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बीजेपी जनविरोधी और निरंकुश पार्टी है: मायावती

मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यहां शनिवार को कहा कि जनता की नजर में बीजेपी जनहित, जनकल्याण व देशहित आदि के विरुद्ध एक जनविरोधी निरंकुश पार्टी व सरकार बनकर उभरी है। इसलिए उसे सत्ता से दूर रखना अब जरूरी हो गया है।

Advertisment

पार्टी की अखिल भारतीय बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कर्नाटक में गठबंधन के अच्छे परिणाम निकले हैं तथा हरियाणा में भी बीएसपी-इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) गठबंधन तेजी से अपनी राजनीतिक पैठ बना रहा है, जिससे बीजेपी काफी ज्यादा परेशान है।

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा आम चुनावों के बारे में बीएसपी को बीजेपी के खिलाफ अपनी कारगर रणनीति बनानी है। इस संबंध में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बीएसपी मूवमेंट के भविष्य के साथ-साथ देश के व्यापक राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक भविष्य को ध्यान में रखकर फैसले करेगा और जब मामला परिपक्व होगा, तो उसकी सार्वजनिक घोषणा अवश्य भी की जाएगी।

और पढ़ेंः GST काउंसिल की बैठक में महिलाओं को राहत, सैनिट्री नैपकिन टैक्स फ्री

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि चुनावी गठबंधन या समझौता के संबंध में सर्वाधिकार पार्टी हाईकमान के पास सुरक्षित है, जिसका सम्मान आवश्यक है।

मायावती ने बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नेशनल कोर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह को पार्टी से निकालने की घोषणा भी की है। जयप्रकाश ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और उन्हें विदेशी बता था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

PM modi BJP mayawati BSP Antithesis Unconscious
Advertisment