/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/09/57-Raja-Singh-BJP-Hyd-MLA.jpg)
हैदराबाद से बीजेपी विधायक राजा शाह (फाइल फोटो)
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर एक और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नेता ने विवादित बयान दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद से बीजेपी के विधायक राजा सिंह ने कहा कि राम मंदिर तो अयोध्या में बनकर रहेगा।
सिंह ने कहा, 'मैं उन लोगों का इंतजार कर रहा हूं जो कहते रहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनेगा। मैं ऐसे लोगों की प्रतीक्षा कर रहा हूं कि वो ऐसा कहें ताकि हम उनका सर कलम कर सकें।'
इससे पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर मसले को लेकर कहा था कि अयोध्या के राम मंदिर में उनकी गहरी आस्था है और वह मंदिर निर्माण के लिए जेल जाने और फांसी चढ़ने को भी तैयार हैं।
To those who warn of dire consequences if Ram Mandir built.We were waiting for you to say this so we can behead you:Raja Singh,BJP Hyd MLA pic.twitter.com/UT6EbSXRAp
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद उमा भारती ने कहा, 'राम मंदिर के मुद्दे पर मैं जेल जाने के लिए और फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हूं।'
इस दौरन उमा भारती से पूछा गया कि क्या उनके और यूपी सीएम के बीच राम मंदिर को लेकर कोई बातचीत हुई है, इस बात पर उन्होंने कहा कि, 'मुझे और योगी आदित्यनाथ को इस मामले में बात करने की जरुरत नहीं है। हम दोनों को ही इस आंदोलन के बारे में सब पता है। योगी आदित्यनाथ के गुरू अवैद्यनाथ राम मंदिर आंदोलन के नेता थे।'
इसे भी पढ़ेंः अयोध्या विवाद पर उमा भारती ने कहा, राम मंदिर के लिए जेल जाने और फांसी लटकने तक को तैयार
केंद्रीय मंत्री बोलीं यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए वह कुछ ज्यादा नहीं बोल सकती। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि यह मामला कोर्ट के बाहर बातचीत से निपटाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः योगी से मुलाकात के बाद उमा ने की तारीफ, बोलीं 'अब जल्द ही होगा नदियों की दशा में सुधार'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us