/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/22/43-anil-vij.jpg)
हरियाणा: खेल मंत्री अनिल विज की मांग, डेरा समर्थकों को मिले मुआवजा
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने राज्य सरकार से मांग की है कि 25 अगस्त को पंचकूला हिंसा में पुलिस कार्रवाई के दौरान मारे गए डेरा सच्चा सौदा समर्थकों को मुआवजा दिया जाए। अनिल विज ने मांग की है कि डेरा समर्थकों को उसी तरह से मुआवजा दिया जाना चाहिए जिस तरह से जाट हिंसा में मारे गए लोगों को दिया गया था।
विज ने सवाल किया कि जब जाट हिंसा के शिकार लोगों को मुआवजा दिया जा सकता है तो डेरा समर्थकों को क्यों नहीं ?
Govt gave compensation during Jat agitation, on same basis, it must be given to those killed in police firing during #DeraViolence: Anil Vij pic.twitter.com/xYbpkkVIPH
— ANI (@ANI) September 21, 2017
गौरतलब है कि इस हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से अधिक लोग घायल हुये थे।
यह भी पढ़ें: भारत में ही हनीप्रीत, देश छोड़कर भागने की खबरों को CBI ने किया खारिज
इससे पहले अनिल विज पर डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह को पैसे दान देने का आरोप लगा था जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था।
विज ने कहा था कि उन्होंने डेरा के बच्चों के लिए दान दिया था, न कि राम रहीम के लिए। उन्होंने कहा, 'खेल मंत्री होने के नाते मैं एक कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए गया था। डेरा के बच्चों ने केरल में राष्ट्रीय खेल में पदक जीता था और उनके सम्मान के लिए प्राइज मनी दिया था।'
आपको बता दें इससे पहले सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में 3 दिन तक तलाशी हुई थी। तलाशी के दौरान पुलिस को टीवी प्रसारण से जुड़ी ओबी वैन, बिना नंबर वाली लेक्सस कार, बिना लेबल/ब्रांड की दवाएं और भारी मात्रा में नकदी मिले, जिसे सील कर दिया गया था।
Source : News Nation Bureau