कांग्रेस ने उठाए सवाल, चीन के घुसपैठ और कैलाश मानसरोवर यात्रा पर केंद्र सरकार क्यों है चुप

गुलाम नबी आजाद ने कहा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और ऐसे मौकों पर हंगामा मचाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस ने उठाए सवाल, चीन के घुसपैठ और कैलाश मानसरोवर यात्रा पर केंद्र सरकार क्यों है चुप

ग़ुलाम नबी आज़ाद (पीटीआई)

कांग्रेस ने बुधवार को चीन द्वारा भारतीय तीर्थयात्रियों को कैलाश मानसरोवर की यात्रा से रोकने और चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के खिलाफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई चुप्पी पर सवाल उठाए और जवाब देने के लिए कहा।

Advertisment

राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अब चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रोक लगा दी। सरकार ने इस मसले पर भी चुप्पी साध रखी है।'

उन्होंने कहा, 'सरकार ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है। सिक्किम में हमारे अधिकार क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और कैलाश मानसरोवर यात्रा पर लगाई गई रोक से पूरा देश सदमे में है।'

सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत करेंगे बॉर्डर का दौरा

आजाद ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और ऐसे मौकों पर हंगामा मचाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। उन्हें इस मसले पर चुप्पी तोड़नी होगी और पूरा देश यह चाहता है।'

चीन ने मंगलवार को कहा कि सीमा पर दोनों देशों के जवानों के बीच तल्ख आमना-सामना होने के चलते उसने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए भारतीय तीर्थयात्रियों को रोक दिया है। चीन ने भारतीय जवानों पर चीनी सीमा में घुसपैठ का आरोप भी लगाया।

आतंकवाद पर पाकिस्तान का चीन ने किया बचाव, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में दे रहा साथ

Source : IANS

infiltration Kailash Mansarovar congress BJP Ghulam nabi Azad china Sikkim
      
Advertisment