20 हजार रुपये से अधिक की सीमा में BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, कांग्रेस दूसरे स्थान पर

एडीआर ने कहा है कि देश के 7 राष्ट्रीय पार्टियों को साल 2015-16 में 20,000 रुपये से अधिक की सीमा में 102 करोड़ का चंदा मिला है। सबसे अधिक चंदा बीजेपी को मिला है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
20 हजार रुपये से अधिक की सीमा में BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, कांग्रेस दूसरे स्थान पर

बीजेपी और कांग्रेस के झंडे के साथ समर्थक

नोटबंदी के बाद राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर विवाद जारी है। इस बीच एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कहा है कि देश के 7 राष्ट्रीय पार्टियों को साल 2015-16 में 20,000 रुपये से अधिक की सीमा में 102 करोड़ का चंदा मिला है। यह रकम 1,744 चंदे से मिली है। सबसे अधिक चंदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिला है।

Advertisment

एडीआर के अनुसार, 'बीजेपी को चंदे में मिली रकम कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस को मिले चंदे से तीन गुना ज्यादा है। चंदा लेने के मामले में कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। कांग्रेस को 918 लोगों और संस्था ने 20 करोड़ रुपये चंदे में दिए हैं। चंदे का ब्यौरा पार्टियों ने चुनाव आयोग को सौंपा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस और बीजेपी ने 20 हजार रुपये से कम सीमा में कितना चंदा लिया है यह जानकारी नहीं दी है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने कहा है कि 2015-16 के बीच 20,000 से नीचे का चंदा नहीं मिला है।

और पढ़ें: AAP ने कहा, 20 हजार रुपये से कम मिले चंदे के स्रोत का खुलासा करे भाजपा और कांग्रेस

कांग्रेस को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1.17 करोड़ रुपये, सीपीआई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 22.22 लाख रुपये और बीजेपी को बिहार से 51,000 रुपये दान मिला है। 2014-15 की तुलना में राजनीतिक दलों को मिले चंदे में 84 प्रतिशत की गिरावट आई है।

और पढ़ें: राजनीतिक दलों को 500 और 1000 रुपये के नोट जमा कराने पर नहीं देना होगा टैक्स

और पढ़ें: जेटली बोले, 500 और 1000 रुपये के नोटों में चंदा नहीं ले सकते राजनीतिक दल

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय पार्टी को 2015-16 में 20,000 रुपये से अधिक की सीमा में 102 करोड़ का चंदा मिला
  • बीजेपी को मिला सबसे अधिक चंदा, कांग्रेस दूसरे स्थान पर
  • 2014-15 की तुलना में राजनीतिक दलों को मिले चंदे में 84% की गिरावट आई

Source : News Nation Bureau

BSP National parties congress cpi-सांसद BJP ADR tmc
      
Advertisment