कर्नाटक में लिंगायत समाज के सर्वमान्य नेता पूर्व मूख्यमंत्री बी एस येदयुरप्पा में मंगलवार रात को हुबली में लिंगायत और वीर शैव लिंगायत का एक सम्मेलन बुलाया. सम्मेलन में चर्चा करते हुए येदयुरप्पा ने बताया कि किस तरह जगदीश शेट्टर को पार्टी ने विधायक बनाया, मंत्री बनाया, सदन में स्पीकर बनाया , सदन में विपक्ष का नेता बनाया और मूख्यमंत्री बनाया , पर शेट्टर ने पार्टी को धोखा दिया है . उन्होने धोखा दिया है. ऐसे में जगदीश शेट्टर किसी कीमत पर जीतना नही चाहिये. येदयुरप्पा ने कहा कि वो खुद हुबली में रोड शो करेंगे, रैली करेंगे . प्रधानमंत्री भी आयेंगे. पार्टी के सभी लोगो ने कसम खायी है कि वो शेट्टर को हराने के लिये एकजुट होकर मेहनत करेंगे.
शेट्टर लगातार 6 बार भाजपा के विधायक के तौर पर जीतते रहे
हुबली धाड़वाड शुरू से भाजपा का गढ़ रहा है . हुबली सेंट्रल की सीट पर जगदीश शेट्टर लगातार 6 बार भाजपा के विधायक के तौर पर जीतते रहे है. 2023 के चुनाव में जगदीश शेट्टर को टिकट नही दिया गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ दिया और वो कोंग्रेस की गोद मे जा बैठे . अब वो काँग्रेस प्रत्यशी के रुप मे हुबली सेंट्रल से चुनाव लड़ रहे है. जगदीश शेट्टर खुद लिंगायत समाज से आते है.
हुबली सेंट्रल से टिकट दे कर इस किले को भेदने का इरादा है
कांग्रेस का इरादा उन्हें हुबली सेंट्रल से टिकट दे कर इस किले को भेदने का है .इसलिये अब हुबली सेंट्रल की सीट भाजपा के लिये प्रतिष्ठा की सीट बन गयी है. सोमवार को हुबली में अमित शाह ने भी घोषणा की थी कि शेट्टर चुनाव हारेंगे. मंगलवार को लिंगायत समाज के साथ बैठक कर येदयुरप्पा ने स्पस्ट कर दिया है कि वो किसी भी हालात में जगदीश शेट्टर को जीतने नही देंगे.
HIGHLIGHTS
- येदयुरप्पा ने शेट्टर को हराने का किया आह्वान
- बोले शेट्टर ने दिया धोखा, नही जीतने देंगे
- कांग्रेस ने उन्हें हुबली सेंट्रल से टिकट दिया है