एसपी-बीएसपी पर गरजे अमित शाह, कहा- जात-पात का मुद्दा लेकर वोट लेने आएंगे बुआ-भतीजा

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गहरौला में बूथ सम्मलेन को संबोधित किया.

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गहरौला में बूथ सम्मलेन को संबोधित किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एसपी-बीएसपी पर गरजे अमित शाह, कहा- जात-पात का मुद्दा लेकर वोट लेने आएंगे बुआ-भतीजा

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गहरौला में बूथ सम्मलेन को संबोधित किया. इस दौरान शाह विपक्ष पर जमकर बरसे. शाह ने कहा, '2019 चुनाव बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जीतना है.' पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए अमित शाह ने कहा, 'बंगाल के अंदर अपने कार्यकर्ताओं की हत्या होती है. वो बंगाल के अंदर भी बीजेपी का बह्ग्वा फहराने का काम बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया इसलिए बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ही मगर देश के लिए भी बहुत जरूरी है.'

Advertisment

अमित शाह ने कहा कि कुम्भ में देशभर से साधु संत आये हुए हैं, ये सभी लोग और हम लोग यही चाहते हैं कि अयोध्या में उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए हम सभी संकल्पबद्ध हैं. उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि मोदी जी की सरकार फिर से आए. मोदी जी की सरकार फिर से आने का मतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बने. 

यूपी में कानून व्यवस्था

अमित शाह ने यूपी की पूर्व अखिलेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस गुंडों से डरती थी लेकिन यहां बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज गुंडे गले में बोर्ड डाल के घूमने लगे हैं कि हमें अपनी शरण में ले लो हमें गिरफ्तार कर लो.'

एसपी-बीएसपी गठबंधन पर निशाना

आगामी लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर अमित शाह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बुआ, भतीजा, अजीत सिंह ये सब जात-पात का मुद्दा लेकर वोट लेने आएंगे. मगर आपको जात-पात से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा के लिए वोट करना है.' उन्होंने कहा कि अभी ये लोग गठबंधन-गठबंधन करते हैं. मैं विशेष तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि ये चाहे दो हो जाये या चार हो जाये, हम 50% की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और हमारी सीटें 73 से 74 होने वाली हैं 72 नहीं होंगी.

यूपी में मोदी सरकार की उपल्ब्धियां

गजरौला में संबोधन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मुद्रा योजना के माध्यम से 62,000 करोड़ रुपए सवा करोड़ लाभार्थियों को दिए. इसके साथ ही पांच करोड़ 28 लाख जनधन खाते खुले.' प्रधानमंत्री आवास के बारे में अमित शाह ने कहा कि 21  लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा दिया. उन्होंने कहा  कि 1 करोड़ 6 लाख ग़रीब महिलाओं के घर पर मुफ़्त LPG सिलेंडर दिए. 

घुसपैठियों का मुद्दा

इस दौरान अमित शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर गुजरात तक एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर निकालेंगे.

BJP amit shah
      
Advertisment