Advertisment

बीजेपी ने गठित की संसदीय दल की कार्यकारिणी, जानें किसे कौन सी जिम्‍मेदारी मिली

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संसदीय दल में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बीजेपी ने गठित की संसदीय दल की कार्यकारिणी, जानें किसे कौन सी जिम्‍मेदारी मिली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को संसदीय दल में महत्‍वपूर्ण नियुक्‍तियां कीं. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संसदीय दल में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. हालांकि यह देखना बाकी है कि 17वीं लोकसभा का सत्र शुरू होने पर प्रधानमंत्री के बगल में राजनाथ सिंह को जगह मिलती है या अमित शाह को. वैसे तो प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री ही बैठते हैं, लेकिन लोकसभा में पार्टी के उपनेता के नाते राजनाथ सिंह को यह मौका मिलता है या नहीं, इस पर सभी की नजरें टिकेंगी. पार्टी की ओर से कार्यकारिणी सदस्यों के बारे में दी गई जानकारी इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें : भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लगा झटका, चौथी बार जमानत याचिका हुई खारिज

भाजपा संसदीय दल कार्यकारी समिति

  • संसदीय दल के नेता- नरेंद्र मोदी
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष- अमित शाह
  • लोकसभा में पार्टी के उपनेता- राजनाथ सिंह
  • राज्यसभा में पार्टी के नेता- थावर चंद गहलोत
  • राज्यसभा में पार्टी के उपनेता- पीयूष गोयल
  • सरकारी चीफ व्हिप- प्रहलाद जोशी
  • सरकारी उप चीफ व्हिप- अर्जुन राम मेघवाल
  • पार्टी चीफ व्हिप- लोकसभा- डॉ. संजय जायसवाल
  • पार्टी चीफ व्हिप- राज्यसभा- भूपेंद्र यादव
  • कोषाध्यक्ष- गोपाल शेट्टी

व्हिप लोकसभा
प्रतिमा भौमिक, सुनील सिंह, प्रवेश वर्मा, किरीट भाई सोलंकी, जुगल किशोर शर्मा, नलिन कुमार कटील, सुधीर गुप्ता, संतोष पाण्डेय, कपिल मोरेश्वर पाटिल, सुरेश पुजारी, कनकमल कटारा, अजय मिश्रा, भानु प्रताप सिंह वर्मा, पंकज चौधरी, खगेन मुर्मु, रंजनबेन भट्ट, शोभा कलंदराजे, लॉकेट चटर्जी.

व्हिप राज्यसभा
अमर शंकर साबले, शमशेर सिंह मनहास, श्वेत मलिक, चुन्नीबाई गोहेल, अजय प्रताप सिंह, डॉ. अशोक बाजपेयी

विशेष आमंत्रित- लोकसभा

  • नितिन गडकरी
  • रविशंकर प्रसाद
  • अर्जुन मुंडा
  • नरेंद्र सिंह तोमर
  • स्मृति ईरानी
  • जुएल ओराम

विशेष आमंत्रित- राज्यसभा

  • जेपी नड्डा
  • ओम प्रकाश माथुर
  • निर्मला सीतारमण
  • धर्मेन्द्र प्रधान
  • प्रकाश जावडेकर

भाजपा संसदीय दल कार्यालय प्रभारी- कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा संसदीय दल कार्यालय सचिव- बालासुब्रमण्यम कामार्सु

Source : News Nation Bureau

prahlad joshi BJP Thawarchand Gehlot rajnath-singh amit shah BJP Parliamentary Party PM Narendra Modi Piyush Goel
Advertisment
Advertisment
Advertisment