भाजपा के लिए दक्षिण भारत का दरवाजा कहे जाने वाले राज्य कर्नाटक में अगले वर्ष, 2023 में विधानसभा चुनाव होना है और मिशन रिपीट को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसे लेकर जल्द ही राजधानी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, भाजपा महासचिव एवं कर्नाटक भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, प्रदेश अध्यक्ष नलिन कतील और पार्टी के अन्य कई राष्ट्रीय एवं दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल होकर मंत्रिमंडल में किए जाने वाले बदलाव पर अंतिम मुहर लगा सकते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी जल्द ही बड़ा फैसला कर सकती है।
आपको बता दें कि राज्य के राजनीतिक हालात का जायजा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी रविवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा ने राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर राज्य की राजनीतिक हालात का जायजा लिया। कर्नाटक में हाल के दिनों में उत्पन्न हुए हिजाब सहित अन्य कई मुद्दों के साथ-साथ मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने वाले केएस ईश्वरप्पा के मुद्दे पर भी जानकारी ली।
राज्य में जारी राजनीतिक घमासान के बीच नड्डा ने प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकतार्ओं में जोश भरने का भी प्रयास किया। बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से जनता के बीच जाकर संवाद करने और सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कामों के बारे में लोगों को बताने का भी गुरुमंत्र दिया। इसके साथ ही नड्डा ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा था।
बताया जा रहा है कि, राज्य में राजनीतिक माहौल को लेकर मिले फीडबैक पर नड्डा दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और और इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS