राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय मूल के जिस ट्रक ड्राइवर के साथ यात्रा करते हुए बातचीत की थी, उसे लेकर भाजपा ने बड़ा दावा किया है।
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि जिस तलजिंदर सिंह विक्की गिल ने अपने आपको ट्रक ड्राइवर के तौर पर पेश कर राहुल गांधी को ट्रक में यात्रा कराई थी, वह वास्तव में अमेरिका में इंडियन ओवरसीज युथ कांग्रेस का अध्यक्ष है। मालवीय ने यह भी दावा किया है कि गिल अमेरिका जाने से पहले भारत में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष थे और वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल थे।
मालवीय ने अमेरिका में राहुल गांधी की ट्रक यात्रा को नाटक और नौटंकी बताते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी का हर वीडियो कोरियोग्राफ किया जाता है, ताकि वह उचित और सही दिखें।
भाजपा के कई अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी की अमेरिका में ट्रक ड्राइवर के साथ हुई बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए यह लिखा है कि राहुल गांधी ने अपने पीआर के लिए जिसे ट्रक का ड्राइवर बताया था, वो व्यक्ति कांग्रेस का ही कार्यकर्ता निकला।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS