logo-image

उत्तराखंड बीजेपी को एक और झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ओम गोपाल रावत

उत्तराखंड बीजेपी को एक और झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ओम गोपाल रावत

Updated on: 21 Jan 2022, 08:45 PM

देहरादून:

उत्तराखंड बीजेपी की पहली सूची के जारी होते ही जहां कुछ प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे हैं, तो वहीं दूसरी ओर जिन प्रत्याशियों के टिकट कटा है, उनके चेहरों पर मायूसी छा गई है। वहीं उत्तराखंड भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है।

नरेंद्र नगर से पूर्व विधायक और भाजपा नेता ओम गोपाल रावत भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस ओम गोपाल रावत को नरेन्द्र नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाएगी। ओम गोपाल रावत उत्तराखंड क्रांति दल से साल 2007 में नरेंद्र नगर सीट से विधायक चुने गए थे।

2017 में ओम गोपाल रावत निर्दलीय चुनाव लड़े थे। लेकिन भाजपा के सुबोध उनियाल से चुनाव हार गये थे। ओम गोपाल रावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद नरेंद्र नगर सीट पर चुनाव बहुत दिलचस्प होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.