logo-image
लोकसभा चुनाव

विधानसभा में हनुमान चलीसा पढ़ने के लिए भी कमरा मिले : भाजपा विधायक

विधानसभा में हनुमान चलीसा पढ़ने के लिए भी कमरा मिले : भाजपा विधायक

Updated on: 07 Sep 2021, 10:00 PM

पटना:

झारखंड विाानसभा में नमाज अदा करने के लिए एक अलग कमरा दिए जाने के बाद बिहार में भी इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। सत्तारूढ़ भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब विधानसभा में हनुमान चलीसा पढ़ने के लिए कमरे की मांग कर रहा है।

भाजपा के बिस्फी क्षेत्र से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि झारखंड विधानसभा में जिस तरह अभी नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा दिया गया है, राजनीति में यह कहीं से सही नहीं।

उन्होंने कहा, धर्मनिरपेक्ष राज्य और राष्ट्र की जो कल्पना है, उसमें सत्ता गर्म के लिए कोई सुख सुविधा नहीं दे सकती।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर नमाज के लिए कमरा दिया गया है, तो हनुमान चालीसा और प्रार्थना के लिए रूम दिया जाना चाहिए। ये हम सरकार से मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की बात नहीं होनी चाहिए।

बिहार विधानसभा में ऐसा होना चाहिए पूछने पर उन्होंने कहा कि कही भी ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर होता है तो हनुमान चलीसा पढ़ने के लिए भी कमरा दिया जाना चाहिए।

इधर, भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जनता दल (युनाइटेड) ने हालांकि भाजपा के विधायक की इस मांग पर आपत्ति जताई है। जदयू के विधानस पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि देश में सभी धर्म के लोग एक समान हैं। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि हमेशा सभी धर्मो के लोग यहां मिलकर रहते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस देश की बहुत गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि नमाज तो हम कहीं भी पढ़ सकते हैं। उन्होंने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे मामलों को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बिना किसी पार्टी के नाम लिए कहा कि धर्म के नाम पर न किसी को उदारता दिखानी चाहिए और न ही सांप्रदायिकता फैलानी चाहिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.