उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 11 उम्मीदवारों के साथ उतरी भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दो प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में नाम वापस लेने का गुरुवार को आखिरी दिन था।
बीजेपी के 11 उम्मीदवार ने नॉमिनेशन फाइल किया था। इनमें से दो विद्यासागर सोनकर और सलिल विश्नोई ने नाम वापस ले लिया है।
बीजेपी के 9 प्रत्याशियों में केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, अशोक बाजपेई, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव, हरनाथ सिंह यादव और अनिल अग्रवाल शामिल हैं। वहीं सपा की तरफ से जया बच्चन मैदान में हैं.
बता दें कि 23 मार्च को उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीट पर चुनाव होना है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us