/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/24/ghulamnabiazad-64.jpg)
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर राज्य के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
राज्यसभा में कांग्रेस की तरफ से बोलते हुए आजाद ने कहा, 'आप (बीजेपी) देश, संसद और अब आंध्र प्रदेश के लोगों को धोखा दे रहे हैं। इस सरकार ने राज्य के लोगों के साथ धोखा किया है। मैं विपक्ष की तरफ से इसके खिलाफ एक मजबूत याचिका दूंगा कि पिछली सरकार ने वादा किया था और इस सरकार को उसे पूरा करना चाहिए।'
उन्होंने कहा, जब यूपीए सत्ता में थी तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पांच सालों के लिए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। तब विपक्ष में रही बीजेपी ने इसका विरोध किया था और आंध्र प्रदेश को 10 सालों के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। अब जब बीजेपी सत्ता में है तो वो वादा पूरा नहीं कर रही है। इसके लिए मैं आंध्र की जनता को नहीं बल्कि मौजूदा सरकार को दोषी ठहरा रहा हूं।'
गुलान नबी आजाद ने आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज देने के मोदी सरकार के वादे की भी आलोचना की।
आजाद यहीं नहीं रुके और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'सरकार ने कई मौकों पर विशेष राज्य के दर्जे की जगह राज्य को विशेष पैकेज देने की बात की। लेकिन इस विशेष पैकेज की क्या स्थिति है। केंद्र ने आंध्र को 16 हजार 447 करोड़ रुपये देने का वादा किया लेकिन अभी तक राज्य को सिर्फ 400 करोड़ रुपये मिले। बीजेपी अपने कार्यकाल का पांचवा साल पूरा करने वाली है लेकिन कुछ भी लागू नहीं हुआ और यह सरकार सुप्रीम कोर्ट जा रही है कि हमने सभी वादे पूरे कर लिए हैं।'
और पढ़ें: मॉब लिंचिंग पर बोले राजनाथ सिंह, जरूरत पड़ी तो सरकार लाएगी ठोस कानून
गौरतलब है कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर केंद्र सरकार और आंध प्रदेश सरकार पिछले कई दिनों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया चंद्र बाबू नायडू इस मुद्दे पर एनडीए का साथ भी छोड़ चुके हैं।
और पढ़ें: कालेधन पर सरकार की बड़ी कामयाबी, स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा 80 फीसदी घटा: पीयूष गोयल
Source : News Nation Bureau