बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले अमित शाह, 2019 चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का 'युद्ध'

विपक्षी दलों के गठबंधन की पहल को ढकोसला करार देते हुए शाह ने कहा कि BJP गरीबों के कल्याण और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे बढ़ा रही है जबकि विपक्षी दल केवल सत्ता के लिये साथ आ रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले अमित शाह, 2019 चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का 'युद्ध'

अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव को दो विचारधाओं के बीच 'युद्ध' करार दिया और 'पानीपत के तीसरे युद्ध' से इसकी तुलना करते हुए कहा कि 2019 की लड़ाई ऐसी है जिसका असर सदियों तक होने वाला है और इसलिये इसे जीतना जरूरी है. विपक्षी दलों के गठबंधन की पहल को ढकोसला करार देते हुए शाह ने कहा कि BJP गरीबों के कल्याण और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे बढ़ा रही है जबकि विपक्षी दल केवल सत्ता के लिये साथ आ रहे हैं. 

Advertisment

BJP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, '2019 का चुनाव वैचारिक युद्ध का चुनाव है. दो विचारधाराएं आमने सामने खड़ी हैं. 2019 का युद्ध सदियों तक असर छोड़ने वाला है और इसलिए मैं मानता हूं कि इसे जीतना बहुत महत्वपूर्ण है.'

उन्होंने कहा कि एक ओर 1950 से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं गरीब कल्याण की विचारधारा है. एक बड़ा तबका इसके साथ है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दल एकजुट चुनाव के लिये खड़े हैं.

BJP अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी ओर न कोई नेता है, न नीति है. स्वार्थ एवं सत्ता के लिये एकत्र लोगों का जमघट है. 'इन दो विचारधाराओं के बीच युद्ध है.'

उन्होंने कहा कि देश में 130 वर्षो का ऐसा कालखंड आया जब शिवाजी एवं अन्य सेनानियों के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई शुरू हुई थी . इसके फलस्वरूप अफगानिस्तान से कर्नाटक और गुजरात से ओडिशा तक बड़ा भूभाग स्वतंत्र हुआ.

अमित शाह ने कहा कि दुर्भाग्य से पानीपत के तीसरे युद्ध जो अब्दाली और सदाशिवराव भाऊ के बीच लड़ा गया, उसमें मराठा सेना पराजित हो गई. यह निर्णायक युद्ध था. 131 युद्ध जीतने वाली मराठा सेना एक युद्ध हार गई और इसके कारण 200 साल गुलामी झेलनी पड़ा.

शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव को ऐसा ही युद्ध बताया. उन्होंने कहा कि युद्ध कई प्रकार के होते हैं. कुछ युद्ध जय पराजय तक सीमित होते हैं. कुछ युद्धों का प्रभाव एक आध दशक तक होता है. जबकि कुछ युद्धों का प्रभाव सदियों तक रहता है. 'मैं मानता हूं कि 2019 का युद्ध सदियों तक असर डालने वाला है और इसलिये यह युद्ध जीतना जरूरी है.'

उन्होंने दावा किया कि 70 साल तक जिन वंचितों, गरीबों के लिये कुछ नहीं किया गया, उनके कल्याण के लिये BJP ने प्रयास किया है, यह युद्ध उन गरीबों के लिये है. 

उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव भारत के गरीब के लिए बहुत मायने रखता है. स्टार्टअप को लेकर निकले युवाओं के लिए ये चुनाव मायने रखता है. करोड़ों भारतीय जो दुनिया में भारत का गौरव देखने चाहते हैं उनके लिए ये चुनाव मायने रखता है.

उन्होंने कहा कि एक दूसरे का मुंह न देखने वाले आज हार के डर से एक साथ आ गए हैं, वो जानते हैं कि अकेले नरेंद्र मोदी जी को हराना मुमकिन नहीं है. शाह ने कहा कि 2014 के चुनाव में हम इन दलों को पराजित कर चुके हैं और आगे भी इन्हें पराजित करेंगे.

BJP अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में BJP की सीट 73 से बढ़कर 74 सीटें होगी, यह 72 नहीं होगी. उन्होंने दावा किया कि 2019 में BJP के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी. 

उन्होंने कहा कि 2014 में 6 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें थी और 2019 में 16 राज्यों में BJP की सरकारें हैं. 5 साल के अंदर BJP का गौरव दिन दोगुनी गति से बढ़ा है.

अमित शाह ने कहा कि ये अधिवेशन भारतीय जनता पार्टी के देशभर में फैले कार्यकर्ताओं के लिए संकल्प करने का अधिवेशन है. उन्होंने कहा कि BJP कार्यकर्ता अजेय योद्धा 'मोदी' के नेतृत्व में चुनाव में जा रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को जोश में बढ़ना चाहिए लेकिन होश नहीं खोना चाहिए.

शाह ने कहा कि BJP चाहती है जल्द से जल्द उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और इसमें कोई दुविधा नहीं है. 

उन्होंने कहा, 'हम प्रयास कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की जल्द से जल्द सुनवाई हो लेकिन कांग्रेस इसमें भी रोड़े अटकाने का काम कर रही है . कांग्रेस अपना रूख स्पष्ट करे.'

उन्होंने कहा कि BJP कार्यकर्ता आश्वस्त रहे कि संविधान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिये पार्टी कटिबद्ध है.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय से जो स्वयं जमानत पर हैं, जिन पर इनकम टैक्स का 600 करोड़ रुपए बकाया हो, ऐसे लोग मोदी जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. जनता की सूझबूझ बहुत ज्यादा है. मोदी जी का प्रामाणिक जीवन और निष्कलंक चरित्र जनता के सामने है . 

उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब देश में कांग्रेस बनाम अन्य हुआ करता था, आज मोदी बनाम अन्य सभी हो गया है.

और पढ़ें- BJP अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना चाहती है, कांग्रेस डाल रही है अड़ंगा: अमित शाह

शाह ने अपने संबोधन में सरकार की जनकल्याण योजनाओं और आंतरिक एवं वाह्य सुरक्षा के मोर्चे पर किए प्रयासों का जिक्र किया और कार्यकर्ताओं से इन्हें जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया.

Source : News Nation Bureau

BJP Meeting Ramlila Maidan Lok Sabha Elections 2019 Narendra Modi Lok Sabha Elections bjp national council meeting BJP national executive meeting amit shah
      
Advertisment