हथियार डील में हनी ट्रैप के आरोपों से घिरे वरूण गांधी का बीजेपी ने छोड़ा साथ

कथित आर्म्स डील में हनी ट्रैप को लेकर विवादों में घिरे बीजेपी सांसद वरूण गांधी पार्टी में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
हथियार डील में हनी ट्रैप के आरोपों से घिरे वरूण गांधी का बीजेपी ने छोड़ा साथ

कथित आर्म्स डील में हनी ट्रैप को लेकर विवादों में घिरे बीजेपी सांसद वरूण गांधी पार्टी में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने इस मामले में प्रवक्ताओं को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह वरुण का हथियार डील के मामले में किसी तरह का बचाव नहीं करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आर्म्स डील हनी ट्रैप: वरुण गांधी ने कहा '1% आरोप भी साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा'

इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्यामचरण गुप्त ने तो इस मामले में पार्टी के संसदीय बोर्ड से वरुण गांधी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तक की मांग कर दी है।
गुप्ता ने कहा, 'यह शर्मनाक है। यदि आरोपों में सच्चाई पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।' गांधी का नाम बेहद अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर भी लिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- आर्म्स डील हनी ट्रैप में फंसने से वरुण का इनकार, कहा आरोप साबित करें

अमेरिका के व्हिसलब्लोअर एडमंड एलन ने आरोप लगाया था कि उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर अभिषेक वर्मा ने वरुण को हनीट्रैप में फंसाकर अहम रक्षा सूचनाएं हासिल की थीं।

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी व्हिसलब्लोअर एडमंड एलन के खुलासे के बाद वरूण गांधी पर लगे थे आरोप
  • वरूण गांधी पर अहम रक्षा जानकारी लीक करने का आरोप 

HIGHLIGHTS

गुरुवार को स्वराज अभियान के नेताओं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने वरूण गांधी पर अहम रक्षा सूचनाएं लीक करने का आरोप लगाया था। प्रशांत भूषण के आरोपों का वरुण गांधी और अभिषेक वर्मा दोनों ने ही खंडन किया था।

Source : News Nation Bureau

Arms Deal Varun Gandhi
      
Advertisment