शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने उनपर हमला बोला है. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 'शिवसेना राम मंदिर को कैसे हाईजैक कर सकती है? यह वहीं लोग हैं जिन्होंने उत्तर भारतीयों को मारा-पीटा, उन्हें महाराष्ट्र से बाहर भगाया. जिन लोगों के पास मानवता नाम की चीज़ नहीं है वो भगवान राम की सेवा कैसे कर सकते हैं.'
वहीं कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ठाकरे के अयोध्या यात्रा को लेकर कहा, 'सभी लोग वहां जा रहे हैं क्योंकि वहां चुनाव है. पिछले 4-5 सालों से उन्हें वहां जाने से कौन रोक रहा था. एक तरफ वो बीजेपी का साथ दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों को बताना चाह रहे हैं कि वो राम मंदिर बनाने के इच्छुक हैं और सरकार पर दबाव बना रहे हैं. आप लोगों को बेवकूफ़ नहीं बना सकते.'
Everyone's going there due to elections.Who stopped Uddhav Thackeray from going there in past 4-5 yrs?On one hand, they're friends with BJP&on the other they want to tell people they're interested in constructing #RamTemple&are pressurising govt.People won't be befooled: M Kharge pic.twitter.com/38rQl7lHX2
— ANI (@ANI) November 25, 2018