‘भारत बंद’ से घबराई बीजेपी ‘हेराल्ड’ मामले पर झूठ का पुलिंदा पेश कर रही है: कांग्रेस

सरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
‘भारत बंद’ से घबराई बीजेपी ‘हेराल्ड’ मामले पर झूठ का पुलिंदा पेश कर रही है: कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता

दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सोमवार को नेशनल हेराल्ड से संबंधित मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की याचिकाओं को खारिज करने के बाद बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने दावा कि 'भारत बंद' की वजह से बीजेपी घबराई हुई इसलिए वह 'झूठ का पुलिंदा' पेश कर रही है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ बदले की भावना ये काम कर रही है।

Advertisment

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी सरकार और बीजेपी को एक झूठ को छिपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ रहे हैं। एक षड्यंत्र को छिपाने के लिए 100 षड्यंत्र करने पड़ रहे हैं। लगता है कि षड्यंत्र करना और झूठ का पुलिंदा परोसना बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बन गया है।'

उन्होंने दावा किया, 'आज भारत बंद के कामयाब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह घबराए हुए हैं। जब उन्हें पेट्रोल-डीजल पर जवाब देना नहीं बना तो उन्होंने देर शाम एक मूर्खतापूर्ण संवाददाता सम्मेलन करवा दिया।'

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, 'अब प्रधानमंत्री और बीजेपी का एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस नेतृत्व और खासकर राहुल गांधी जी से बदला लेना है।'

उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेतृत्व को आयकर नोटिस दिया गया जिसमें कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जुड़े अखबार 'नेशनल हेराल्ड' और 'नवजीवन' जब कर्मचारियों को 1980 और 1990 के दशक पैसे नहीं दे पा रहे थे और तब 10 साल की अवधि में कांग्रेस ने अखबारों को 90 करोड़ रुपये का कर्जा दिया। नेशनल हेराल्ड और नवजीवन कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।"

कांग्रेस नेता ने कहा, 'मोदी सरकार का आयकर विभाग आठ साल बाद कह रहा है कि वो 90 करोड़ रुपये का कर्ज कांग्रेस नेतृत्व की आय होगी। यह पहली बार हो रहा है कि किसी कंपनी पर कर्ज हो तो यह उसके शेयरधरकों की आय बन जाएगी। ऐसा तो किसी देश के कानून में नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'अगर मान भी लिया जाए कि यह आय है तो फिर मोदी जी की सरकर 90 करोड़ रुपये पर 357 करोड़ रुपये का कर क्यों मांग कर रही है। यह कितना मूर्खतापूर्ण है।'

सुरजेवाला ने कहा, 'अदालत ने सिर्फ इतना कहा है कि आप आयकर विभाग के पास अपनी रखिए और वो नहीं सुनते हैं तो फिर हमारे पास आइए।'

उन्होंने कहा, 'मोदी जी अगर आपको राहुल गांधी जी से लड़ना है तो सामने से लड़िए। हम डरने वाले नहीं है। नेशनल हेराल्ड और नवजीवन लिखना बंद नहीं करेंगे। हम मामले का सामना करेंगे।'

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की वो याचिकाए खारिज कर दीं जिनमें उन्होंने 2011-12 के अपने कर निर्धारण की फाइल दोबारा खोले जाने को चुनौती दी थी।

इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर भारत बंद का आह्वान किया क्योंकि उसे पता था कि आज ही के दिन ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में सुनवाई का नतीजा आने वाला है जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं।

और पढ़ें- 'भारत बंद' के बाद भी डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर रोक नहीं, मुंबई में पेट्रोल 90 और डीजल 80 के क़रीब

उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है क्योंकि अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है।

Source : News Nation Bureau

bharat-bandh congress BJP National Herald Case Delhi High Court
      
Advertisment