भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति पिछले पांच सालों में 300 प्रतिशत बढ़ी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने जो जानकारी दी और 2017 में राज्यसभा चुनाव के लिए जो जानकारी दी, उसके मुताबिक उनकी संपत्ति में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।