Advertisment

केरल में गरजे अमित शाह, पूछा- क्या CM विजयन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जिम्मेदारी लेंगे?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'जहां-जहां वामपंथ की सरकार रही है। वहां-वहां राजनीतिक हिंसा बढ़ी है। 2016 से अब तक 13 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
केरल में गरजे अमित शाह, पूछा- क्या CM विजयन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जिम्मेदारी लेंगे?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो-@BJP4India)

Advertisment

केरल में राजनीतिक हिंसा के विरोध में 15 दिनों तक चली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 'जन रक्षा यात्रा' मंगलवार को समाप्त हुई। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल की सीपीएम सरकार को आड़े हाथों लिया। 

तिरुअनंतपुरम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'हमने तो शांति पूर्वक प्रदर्शन किया लेकिन आप लोगों ने तो बम से बीजेपी और संघ के कार्यालय उड़ाये। आपको बोलने का हक नहीं है।'

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी (पिनरई विजयन) से पूछना चाहता हूं की आप जिम्मेदारी लेंगे या नहीं? शाह ने कहा कि सबसे ज्यादा हत्या मुख्यमंत्री के जिले (कन्नूर) में हुई है।

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, 'जहां-जहां वामपंथ की सरकार रही है। वहां-वहां राजनीतिक हिंसा बढ़ी है। 2016 से अब तक 13 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।'

उन्होंने कहा, 'केरल में बीजेपी और संघ के लोगों को मौत के घाट उतारा जाता है। आजादी के 70 साल के बाद भी उन्हें लगता है की वो बीजेपी की विचारधारा को दबा देंगे तो मैं उनको कहना चाहूंगा की वो बीजेपी की विचारधारा को रोक नहीं सकते।'

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के बदले सुर, कर सकते हैं ताज का दीदार!

शाह ने कहा, 'केरल की पवित्र भूमि से मैं उनको चेताना चाहता हूं की अभी समय है। सुधार नहीं हुआ तो जनता केरल से उसे उखाड़ देगी।'

उन्होंने कहा, 'अक्टूबर को यात्रा शुरू होने के समय मैंने अपील की थी देश भर में जो ह्यूमन राइट के चैंपियन घूमते रहते हैं, देश में कोई भी घटना होती है तो विजय चौक पर मोमबत्ती जलाते हैं। मैंने कहा कि बीजेपी के 13 कार्यकर्ता टुकड़े-टुकड़े कर दिए अगर समय मिले तो इनके लिए भी जरा प्रदर्शन कीजिए।'

उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री जनरक्षा यात्रा से घबरा गए हैं। उन्होंने कहा, 'केरल के मुख्यमंत्री जी, आपको स्पर्धा करनी है तो विकास करने की कीजिये, गरीबी को मिटाने की कीजिये।'

आपको बता दें कि केरल में राजनीतिक हिंसा के विरोध में अमित शाह ने तीन अक्टूबर को टाउन स्क्वायर, पयान्नूर से जन रक्षा यात्रा की शुरुआत की थी।

केरल में जनरक्षा यात्रा के हर दिन बीजेपी के जिम्मेदार नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ कम्युनिस्ट हिंसा के खिलाफ जनता में जागृति लाने का काम कर रहे हैं।

और पढ़ें: श्रीसंत पर बरकरार रहेगा BCCI का आजीवन बैन, केरल HC का फैसला

HIGHLIGHTS

  • राजनीतिक हिंसा के विरोध में 15 दिनों तक चली बीजेपी की 'जन रक्षा यात्रा' मंगलवार को समाप्त
  • अमित शाह का सीपीआईएम पर हमला, कहा- हमने तो शांति से प्रदर्शन किया लेकिन आपने तो बम से बीजेपी और संघ के कार्यालय उड़ाये

Source : News Nation Bureau

Political Violence BJP Pinarayi Vijayan amit shah moral responsibility kerala
Advertisment
Advertisment
Advertisment