logo-image

पनामा पेपर: रमन सिंह के बेटे का नाम घसीटे जाने पर अमित शाह ने कहा, कोई भी बीजेपी नेता नहीं है शामिल

अमित शाह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राम मंदिर, पनामा पेपर, सर्जिकल स्ट्राइक, विधायकों की कथित खरीद फरोख्त, योगी और मोदी सरकार के कामकाज का जिक्र किया।

Updated on: 31 Jul 2017, 03:02 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राम मंदिर, पनामा पेपर, सर्जिकल स्ट्राइक, विधायकों की कथित खरीद फरोख्त, योगी और मोदी सरकार के कामकाज का जिक्र किया।

अमित शाह ने राम मंदिर पर कहा, 'अदालत के फैसले या संवाद से ही राम मंदिर बनेगा।' उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अपुष्ट खबर पर कहा, 'उन्हें लेकर अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है।'

बीजेपी अध्यक्ष ने पनामा पेपर मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम घसीटे जाने पर कहा कि इसमें बीजेपी का एक भी व्यक्ति नहीं है। 

शाह ने कहा, 'पनामा लीक्स मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एसआइटी का गठन किया। एसआईटी अपनी जांच कर रही है। जहां तक बात भाजपा की है तो पार्टी के एक भी सदस्य का नाम पनामा लीक्स में नहीं आया था।'

उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक से यह सिद्ध किया है कि भारत अपनी आत्मरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से परहेज नहीं करेगा।'

और पढ़ें: राहुल गांधी ने पूछा, पनामा पेपर मामले में शरीफ ने छोड़ी कुर्सी, रमन सिंह कब देंगे इस्तीफा?

शाह ने कहा, 'पूरी दुनिया ने अब स्वीकार कर लिया है की भारत विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है।' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए की सरकार में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए।

उन्होंने योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ में भी कसीदे पढ़े।

उन्होंने कहा, 'पिछले तीन महीनों में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने का काम किया है।' अमित शाह ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी योगी सरकार की तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'भारत सरकार की ओर से गंगा के लिए उत्तर प्रदेश में 3,668.13 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई।' अमित शाह ने कहा, 'मुद्रा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 72 लाख लाभार्थियों को 29,868 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।'

और पढ़ें: 5 साल में 300% बढ़ी अमित शाह की संपत्ति, अहमद पटेल की हुई दोगुनी