मध्य प्रदेश के सरकारी कैलेंडर पर मोहन भागवत और अमित शाह की फोटो के बाद मचा बवाल

मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर और नारकोटिक्स विंग के एडीजी वरुण कपूर इन दिनों एक सरकारी कैलेंडर की वजह से विवादों में फंस गए है।

मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर और नारकोटिक्स विंग के एडीजी वरुण कपूर इन दिनों एक सरकारी कैलेंडर की वजह से विवादों में फंस गए है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के सरकारी कैलेंडर पर मोहन भागवत और अमित शाह की फोटो के बाद मचा बवाल

सरकारी कैलेंडर पर मोहन भागवत और अमित शाह की फोटो

मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर और नारकोटिक्स विंग के एडीजी वरुण कपूर इन दिनों एक सरकारी कैलेंडर की वजह से विवादों में फंस गए है। एडीजी वरुण कपूर ने विभाग के कैलेंडर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें और उनके विचारों को प्रकाशित किया है।

Advertisment

इस कैलेंडर में अगस्त महीने के पेज पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर है तो नवंबर के पेज पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत की तस्वीर और संदेश छापे गए हैं।

नारकोटिक्स विभाग के इस कैलेंडर पर बीजेपी नेताओं की तस्वीर छापने पर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार पर भगवाकरण का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सरकार खाकी का भगवाकरण कर रही है।

और पढ़ेंः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत का किया दावा

दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने 'नशा विरोध' एक कैलेंडर जारी किया था। नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए प्रकाशित किए गए इस कैलेंडर में आरएसएस प्रमुख और बीजेपी अध्यक्ष की तस्वीरें और उनके संदेशों को छापने पर बवाल मच गया है।

दरअसल, यह सारा बवाल वरुण कपूर के कैलैंडर की तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर करने के बाद शुरू हुआ। उन्होंने कैलेंडर के हर महीने की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की, जिसके बाद पुलिस के कैलेंडर में मोहन भागवत और अमित शाह के फोटो प्रकाशित होने का खुलासा हुआ।

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर कई सवाल उठाए है वहीं बीजेपी बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है और यह दलील दे रही है कि गांधीजी और नेहरु को हम महापुरुष मानते हैं तो भागवत और अमित शाह की तस्वीर छापने में कुछ भी गलत नहीं हैं।

और पढ़ेंः कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा संसद में रखेंगे वायु प्रदूषण पर प्राइवेट बिल

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Mohan Bhagwat Yogi Adityanath madhya-pradesh Controversial calendar amit shah PM Narendra Modi
Advertisment